केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लोजपा के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. पारस ने अपने भतीजे और समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज को लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं पारस ने ललित नारायण चौधरी को यूपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पिछले दिनों लोजपा में टूट के बाद पशुपति पारस बागी गुट की ओर से अध्यक्ष बने थे.
पशुपति पारस की ओर से जारी सूची में कहा गया है कि लोजपा के सात प्रदेश अध्यक्षों की तत्काल नियुक्ति की जा रही है, जिनमें प्रिंस राज को बिहार, विकास रंजन सिंह को झारखंड, ललित नारायण चौधरी को यूपी, रवि गरुड़ को महाराष्ट्र, वीरेंद्र बैंग को ओडिशा, रुपमककर को त्रिपुरा और अमित त्रिपाठी को दादर नागर हवेली का अध्यक्ष बनाया गया है.
7 नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों की सूची। pic.twitter.com/MK4RiQb8Aq
— Pashupati Kumar Paras (@PashupatiParas) July 15, 2021
पारस ने लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि सभी अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द राज्य कमेटी, जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी और पंचायत कमेटी का गठन कर लें. बता दें कि पिछले दिनों लोजपा में बड़ी टूट हुई थी. पशुपति पारस के नेतृत्व में पांच सांसदों ने चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया थआ. इतना ही नहीं पटना बागी गुट की ओर से चुनाव कराकर चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटाने की घोषणा की गई थी.
आयोग के पास मामला- लोजपा पर असली अधिकार किसका है यह मामला वर्तमान में चुनाव आयोग के पास है. चिराग पासवान ने पशुपति पारस को संसदीय दल के नेता बनाए जाने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. वहीं चिराग पासवान पार्टी में टूट के बाद बिहार में आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra