बिहार में लोजपा में टूट के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस आज पहली बार भतीजे चिराग पासवान के पटना आवास पर पहुंचे हैं. पशुपति पारस यहां पर अपने बड़े भाई दिवंगत रामविलास पासवान के बरसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. वहीं आवास पर बरसी पर होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम जारी है.
जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर पहले पशुपति पारस पटना स्थित चिराग पासवान के आवास कृष्णापुरी पहुंचे. यहां पर वे अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि लोजपा में टूट के बाद पहली बार पशुपति पारस चिराग के आवास पर गए हैं.
बिहार: पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस और अन्य नेता पहुंचे। pic.twitter.com/gOQruYKYTu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2021
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए पशुपति पारस ने कहा था कि मैं बड़े भाई के बरसी में शामिल होने पटना जाऊंगा. राजनीतिक अपनी जगह है, परिवार अपनी जगह पर. आज मैं जो कुछ भी हूं, वो अपने बड़े भाई की बदौलत हूं. वे मेरे लिए भगवान थे. बताते चलें कि इसी साल जून में लोजपा दो धड़ो में बंट गई थी.
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व पद्मभूषण से सम्मानित स्व रामविलास पासवान की पहली बरसी रविवार को मनायी जायेगी. इस मौके पर राजधानी के श्रीकृष्णापुरी स्थित उनके आवास पर बरसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित बिहार के तमाम दिग्गज नेताओं के जुटने की उम्मीद है.
लोजपा (चिराग गुट) के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि राज्यपाल सहित बिहार से जुड़े सभी केंद्रीय मंत्री, दिल्ली स्थित कई वरिष्ठ नेता, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष आदि गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. सभी ने उपस्थित होने की सहमति दी है. सुबह से ही पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा. दोपहर से प्रसाद वितरण होगा.
Posted By : Avinish Mishra