25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LJP में टूट के बाद पहली बार चिराग के आवास पहुंचे पशुपति पारस, बड़े भाई रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि

ram vilas death anniversary: अब से कुछ देर पहले पशुपति पारस पटना स्थित चिराग पासवान के आवास कृष्णापुरी पहुंचे. यहां पर वे अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

बिहार में लोजपा में टूट के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस आज पहली बार भतीजे चिराग पासवान के पटना आवास पर पहुंचे हैं. पशुपति पारस यहां पर अपने बड़े भाई दिवंगत रामविलास पासवान के बरसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. वहीं आवास पर बरसी पर होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम जारी है.

जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर पहले पशुपति पारस पटना स्थित चिराग पासवान के आवास कृष्णापुरी पहुंचे. यहां पर वे अपने बड़े भाई रामविलास पासवान के बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि लोजपा में टूट के बाद पहली बार पशुपति पारस चिराग के आवास पर गए हैं.

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए पशुपति पारस ने कहा था कि मैं बड़े भाई के बरसी में शामिल होने पटना जाऊंगा. राजनीतिक अपनी जगह है, परिवार अपनी जगह पर. आज मैं जो कुछ भी हूं, वो अपने बड़े भाई की बदौलत हूं. वे मेरे लिए भगवान थे. बताते चलें कि इसी साल जून में लोजपा दो धड़ो में बंट गई थी.

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व पद्मभूषण से सम्मानित स्व रामविलास पासवान की पहली बरसी रविवार को मनायी जायेगी. इस मौके पर राजधानी के श्रीकृष्णापुरी स्थित उनके आवास पर बरसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित बिहार के तमाम दिग्गज नेताओं के जुटने की उम्मीद है.

Also Read: Ram Vilas Paswan Death News : राम विलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग, जानें बिहार के विकास में उनका क्या रहा है योगदान

लोजपा (चिराग गुट) के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि राज्यपाल सहित बिहार से जुड़े सभी केंद्रीय मंत्री, दिल्ली स्थित कई वरिष्ठ नेता, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष आदि गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. सभी ने उपस्थित होने की सहमति दी है. सुबह से ही पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रारंभ हो जायेगा. दोपहर से प्रसाद वितरण होगा.

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें