14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के बंटी-बबली को पुलिस ने दीघा से किया गिरफ्तार, डीलरशिप दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी

गिरफ्तार पति पत्नी ने जलौन के एक बड़े व्यवसायी से ओला कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर 28 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की थी. मालूम हो कि जलौन पुलिस ने इससे पहले रामकृष्णा नगर और बाइपास से दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

पटना. डीलरशिप के नाम पर लोगों से ठगी करने दंपती (बंटी-बबली गिरोह) को यूपी के जलौन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 15 दिनों से जलौन पुलिस दीघा थाना क्षेत्र में छानबीन में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को दीघा थाना क्षेत्र की यादव गली स्थित महेंद्रपुरम अपार्टमेंट के इ-ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर टी-5 से पति अभिमन्यु कुमार और पत्नी पपली कुमारी को गिरफ्तार कर लिया.

इससे पहले भी दो लोग गिरफ्तार हुए थे 

फ्लैट से पुलिस ने नकद, स्मैक, कई मोबाइल, फर्जी सिम, चेकबुक और कागजात बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जलौन चली गयी है. दोनों ने जलौन के एक बड़े व्यवसायी से ओला कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर 28 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की थी. मालूम हो कि जलौन पुलिस ने इससे पहले रामकृष्णा नगर और बाइपास से दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

फेसबुक पर दिया था ओला की डीलरशिप का विज्ञापन

इस मामले में यूपी के जलौन जिले के कोतवाली जलौन थाना में 27 जुलाई को बिजनेसमैन अरुण सिंह निरंजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया था कि जून में फेसबुक पर ओला कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए एक विज्ञापन देखा था. संपर्क करने पर अनुष्का नाम की एक लड़की का फोन आया, जिसने खुद को ओला कंपनी का ब्रांच मैनेजर बताया. इसके बाद लड़की ने दूसरे नंबर से सीनियर मैनेजर बता कर आलोक कुमार अग्रवाल नाम के व्यक्ति से बात करायी. बात पूरी होने के बाद अरुण ने कैनरा बैंक के खाते से किश्तों में 28 लाख 20 हजार रुपये बताये गये खाते में भेज दिया.

ओला के फर्जी लेटर पैड पर डाल दिया असली जीएसटी नंबर व पैन

अरुण ने बताया कि पैसा भेजने के बाद अनुष्का ने ओला कंपनी का लेटर पैड भेजा, जिस पर असली जीएसटी नंबर व पैन अंकित था. कई दिनों के बाद जब लीगल पत्र नहीं दिया गया, तब ठगी का शक हुआ. इसके बाद दोनों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया. कैनरा बैंक के जिस खाते में पैसा भेजा गया, उसका डिटेल निकाला गया. पता चला कि खाता किसी अजमद अहमद नाम के व्यक्ति का खाता है, जो पटना का है. जिस नंबर से फोन आया वह भी पटना का है.

Also Read: Video : बक्सर में जुए के लिए नहीं दिया पैसा तो दोस्त ने पीट कर किया अधमरा, अस्पताल में चल रहा इलाज
करोड़ों रुपये की कर चुका है ठगी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कई सालों से ठगी कर रहे हैं. अलग-अलग कंपनियों का विज्ञापन सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों को डीलरशिप दिलाने का झांसा देते हैं. लाखों की ठगी करने के बाद नंबर बदल देते हैं. शुरुआत में पुलिस जब छानबीन करने पटना आयी, तो लोकेशन दीघा का दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें