19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: पटना में छठ घाट हो रहे तैयार, रात में जगमग कर रहे गंगा किनारे की देखिए खूबसूरती…

Chhath Puja Photos: पटना के छठ घाटों की तैयारी देखिए. किस तरह रात में भी दीप और लाइट से गंगा घाट जगमग हो रहे हैं. देखिए लेटेस्ट तस्वीरें...

Chhath Puja 2024: पटना में छठ घाटों (Patna Chhath Ghat) पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नहाय-खाय के साथ ही मंगलवार से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. पटना के गंगा घाटों की तैयारी भी अब अंतिम चरण में है. यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. घाट किनारे बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. पटना के डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. पटना में घाट तक जाने के रास्ते जगमग करने लगे हैं.

घाट किनारे 500 से अधिक अस्थायी शौचालय बनाए गए

पटना के घाटों पर इसबार 512 अस्थायी शौचालय तैयार किए गए हैं. घाट किनारे व्रतियों की सुविधाओं के लिए लगभग सारे काम पूरे हो चुके हैं. घाट को सजाने के लिए रंग-बिरंगे खासकर ब्लू रंग में सजाने का काम हो रहा है. दीघा में शिवा घाट से मीनार घाट के बीच लगभग एक किोमीटर में घाट के होने से व्रतियों को काफी सहूलियत होगी. पाटली पथ के बगल में घाट के होने से वाहनों से आनेवाले व्रतियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था रोटरी के पास की गयी है.

घाट किनारे मिलेंगी ये सुविधाएं…

घाट किनारे अस्थायी शौचालय, अस्थायी चेंजिंग रूम, रनिंग वाटर, वाच टावर सहित अन्य सुविधाओं को लेकर सारी तैयारी की जा रही है. पानी वाले हिस्से में बैरिकेडिंग का काम हो रहा है.दीघा पाटी पुल पर बड़ा यात्री शेड बनाया गया है ताकि छठ व्रतियों को सुविधा हो. खरना से लेकर प्रात: कालीन अर्घ्य तक ये शेड बना रहेगा.

ALSO READ: Bihar: बिहटा में तेंदुआ का खौफ, स्कूल भी हुए बंद, एयरपोर्ट परिसर में इस शर्त पर मनेगी छठ…

दीप जला कर स्वच्छता का दिया गया संदेश

पटना लॉ कॉलेज घाट पर रविवार को बेहद खूबसूरत नजारा दिखा. छठ पूजा की शुभकामनाओं और रंगोली के साथ दीप जलाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दया गया. जेपी गंगापथ को नीली रंगों के बल्बों से सजाया गया जिससे यहां का दृश्य बेहद मनमोहक लगा. पाटलिपुत्र के 93 नंबर घाट पर भी भव्य रंगोली और दीपोत्सव का आयोजन हुआ. बता दें कि पटना नगर निगम के द्वारा गंगा घाटों पर लगातार सफाई, रंगोली निर्माण और दीपोत्सव के माध्यम से भी स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पुलिस पदाधिकारियों की रहेगी तैनाती

गंगा घाटों पर आनेवाले व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पांच जोन में जोनल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं.छठ के संध्याकालीन व प्रात:कालीन अर्घ तक अपने जोन के मुख्यालय में उपलब्ध रहकर जोनल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण करेंगे.

पटना जू के तालाब में 25 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे छठ

पटना जू के तालाब में छठ घाट बनाया जा रहा है. नगर निगम ने इसका काम शुरू कर दिया है. यहां तीन तरफ लगभग 500 मीटर लंबा घाट बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यहां करीब 25 हजार लोग छठ पूजा कर सकते हैं. इसके लिए निगम की ओर से दो चेंजिंग रूम और एक कंट्रोल बनाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर यहां डॉक्टर की टीम, एंबुलेंस और गोताखोर की तैनाती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें