24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के सभी कोचिंग संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे, लू के प्रकोप को देखते हुए डीएम ने जारी किए आदेश

पटना के सभी कोचिंग संस्थानों को 15 जून तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है. डीएम ने तीन दिनों के लिए आदेश दिया है.

बिहार के सभी स्कूलों को 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रचंड गर्मी और लू की मार को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया था. वहीं अब पटना में गर्मी की तबाही को देखते हुए पटना जिले के कोचिंग संस्थानों को भी तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आदेश जारी करते हुए पटना के सभी कोचिंग संस्थानों को 15 जून तक के लिए बंद करवाया है.

15 जून तक पटना के कोचिंग संस्थान बंद

13 से 15 जून तक पटना के तमाम कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है. पटना जिला के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए यह आदेश दिया है. हालांकि इस अवधि में ऑनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा. धारा 144 का उपयोग करके पटना के डीएम ने ये फैसला लिया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में लू से मौत का सिलसिला जारी, 46 डिग्री तक पहुंचे पारे से हीट स्ट्रोक के बढ़े मामले

मौसम पूर्वानुमान को देखकर जारी किया आदेश

डीएम के द्वारा जारी आदेश में जिक्र किया गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार 14 जून तक पटना जिले में प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं. पटना के सभी स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है. अब छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए धारा 144 के तहत पटना जिला अंतर्गत सभी कोचिंग संस्थानों की शैक्षणिक गतिविधियां पर प्रतिबंध लगाया जाता है.13 से 15 जून तक कोचिंग संस्थानों से ऑनलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन हो सकता है.

पटना में गर्मी की मार जारी

बता दें कि गर्मी के तेवर एकबार फिर से बढ़े हुए हैं. मानसून के आगमन से पहले गर्मी जानलेवा रूप ले चुकी है. मंगलवार को पटना का अधिककतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं लू के प्रकोप से पटना में एक अधेड़ की मौत भी हो गयी. राजधानी पटना के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके बाद अब एहतियातन कोचिंग संस्थानों में शिक्षण कार्य को बंद कराया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी पछुआ हवा चल रही है. इससे मौसम शुष्क बना हुआ है. पटना और आसपास के जिलों में लू चलने के आसार जारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें