13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime: जहानाबाद में पंचायत के बीच लाठी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या, जानें क्या है मामला

Patna Crime: जहानाबाद में एक मामले की पंचायती के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. एक दूसरे पर लाठी डंडों से प्रहार किया जाने लगा. इसी दौरान लाठी से पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

Patna Crime: जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में पंचायती के दौरान लाठी से पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के चिकसौरा गांव की है. पंचायत आपसी विवद को लेकर बुलाई गई थी जहां दो पक्षों के बीच अचानक विवाद हो गया और लाठी डंडे चलने लगे. इसी में एक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि जांच कर जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पंचायत के दौरान हुई हिंसक झड़प

पंचायती के दौरान विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली. मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष से साधु शरण सिंह, 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी फरीदपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. अधेड़ की हालात गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर शाम साधुशरण सिंह की मौत हो गई.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

शनिवार को हुआ था विवाद

शनिवार को आपसी विवाद को लेकर देवचरन सिंह एवं साधुशरण सिंह के बीच विवाद हुआ था, जिसमें साधुशरण सिंह की पत्नी इंदू देवी सहित कई लोग घायल हो गए थे. दोनों पक्षों की ओर से शकूराबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई थी. घायल एक व्यक्ति की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान होने की सूचना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में गई लोग घायल हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में काफी गंभीर है. कांड की तफ्तीश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें