21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: पत्नी की रोक-टोक, सवाल-जवाब से तंग था पति, पत्नी की हत्या कर छिपा दी थी ईंट, स्निफर डॉग ”हीरा” ने खोज निकाला…

Patna Crime News: गौरीचक में शुक्रवार की देर रात हुई 22 वर्षीय पूजा कुमारी की हत्या उसके पति नीरज कुमार ने ही की थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिस ईंट से हत्या की गई थी उसको स्निफर डॉग हीरा ने खोज निकाला.

Patna Crime News: गौरीचक में शुक्रवार की देर रात हुई 22 वर्षीय पूजा कुमारी की हत्या उसके पति नीरज कुमार ने ही की थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिटी एसपी ईस्ट ने बताया कि पत्नी की रोक-टोक, सवाल-जवाब से वह काफी तंग था. रोज दोनों के बीच विवाद होता था, जिसके कारण नीरज पत्नी पूजा की रोज पिटाई किया करता था.

मारपीट के कारण ही पूजा बच्चे को भी वहां से अलग रख दी थी. शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद नीरज पूजा के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट का विरोध करने पर नीरज ने पिता महेंद्र राय के साथ भी मारपीट की और उनका मुंह गमछा से बांध दिया. जब पत्नी की मौत हो गई तो वह बाहर निकल चिल्लाने लगा कि मेरे घर में घुस कर मेरी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: सारण में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बाइक से उतरकर हालचाल पूछा फिर कमर से कट्टा निकाल सीने में मार दी गोली…

पूछताछ के दौरान अलग-अलग बहाने बनाता रहा पति

जानकारी के अनुसार जब पुलिस जांच करने घटनास्थल पर पहुंची तो पति नीरज ने कहा कि अज्ञात अपराधी छत के रास्ते से घर में घुस कर मारपीट की और पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गए. पुलिस जब पूरे घटनाक्रम की जांच की तो ऐसा कुछ भी प्रतीत नहीं हुआ कि कोई भी छत के रास्ते आया हो. एफएसएल की जांच टीम की रिपोर्ट में पता चला कि ससुर के साथ मारपीट हुई और पत्नी के सिर पर चोट के निशान मिले.

वहीं जब पति नीरज की हाथों की जांच हुई तो उसमें पाया गया कि हाथ में स्ट्रगल के निशान मिले. जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले नीरज ने कहा कि छत के रास्ते अपराधी घुसकर पत्नी की हत्या की. बाद में जमीन विवाद में गोतिया पर हत्या का आरोप लगाने लगा.

इसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब टीम ने अकेले में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि पत्नी के रोक-टोक व सवाल-जवाब से वह काफी चिड़चिड़ा गया था. दोनों के बीच नहीं बनती थी और इसी कारण उस दिन विवाद हुआ और गुस्से में आकर ईंट से सिर पर मारकर हत्या कर दी.

जिस ईंट से की थी हत्या उसे स्निफर डॉग हीरा ने खोजा

जिस ईंट से हत्या की गई थी उसको स्निफर डॉग हीरा ने खोज निकाला. जिसे छत पर छिपाकर रखा गया था. हत्या के बाद ईंट को धो भी दिया गया था ताकि पता नहीं चल सके. पुलिस ने जब मृतका के पति से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

Sniffer Dog Heera Patna
स्निफर डॉग हीरा तहकीकात के दौरान

डॉग स्क्वायड टीम के चमराव राम ने बताया कि हीरा 2021 से टीम के साथ है. इसकी ट्रेनिंग हैदराबाद में हुई है. घटना की जगह पर इसे लेकर जाते हैं तो हत्या की कई गुत्थी सुलझाने में मदद मिलती है. हीरा अभी तक 3 से 4 केस को सुलझा चुका है.

हिजबुल्लाह ने इजराइल के फुटबॉल मैदान पर दागे एक के बाद एक रॉकेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें