20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Crime: होटल व्यवसायी की हत्या का पटना पुलिस ने खोला राज, देखिए वीडियो

Patna Crime मजीद खान उर्फ डीडी को लेकर पटना पुलिस को एक शुक्रवार को एक अहम सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Patna Crime पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर को दिन दहाड़े होटल संचालक मो शकील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पटना पुलिस को इस मामले में आज एक बड़ी सफलता मिली है. हत्या के बाद से फरार चल रहा इस घटना का मुख्य आरोपी माजिद खान उर्फ डी डी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी शनिवार को पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने दी.

सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि दरियापुर के फकीरवाड़ा के रहने वाले होटल संचालक शकील मलिक की हत्या का साजिशकर्ता माजिद खान उर्फ डीडी है. उन्होंने बताया कि शकील की हत्या रंगदारी नहीं देने को लेकर हुई थी. डीडी ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर दो शूटरों सुपारी देकर उसने दिनदहाड़े हत्या करवा दी.

उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी थी. गुप्त सूचना मिली कि हत्या का साजिशकर्ता व रंगदारी मांगने वाला आरोपित माजिद खान उर्फ डीडी दुरुखीगली स्थित अपने घर आया हुआ है. एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनायी और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वह भागने की भी कोशिश की, लेकिन दो थानों की पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया उसे घर से गिरफ्तार कर लिया. सेंट्रल एसपी ने बताया कि डिडिया ने अपने गिरोह के दो शूटरों आलमगंज के विक्की और फुलवारीशरीफ के सोनू से शकील अहमद की हत्या करवा चुका है. विक्की और सोनू फरार चल रहा है.


उस जमीन को खरीदना चाहता था डीडी

डीडी व उसके गैंग के लोग अक्सर उस जमीन पर बने पुराने मकान के पास बैठते थे. डीडी उस जमीन को खरीदना चाहता था. जमीन मालिक से बात भी कर रखी थी, लेकिन उसके पास पैसा नहीं था. उधर डीडी जमीन मालिक से डरा-धमका जमीन को कम दाम में लिखवाना चाहता था, लेकिन उतना भी पैसा नहीं था कि वह जमीन मालिक को दे सके. जमीन बिक्री की बात शकील को पता चला कि जमीन शकील ने खरीद ली है. इसी के बाद से उसे धमकी देने लगा. कई बार सामने से आकर डीडी ने शकील को धमकाया भी, लेकिन इस बात की जानकारी शकील ने पुलिस को नहीं दी. बाद में जब शकील ने पुराने मकान को तोड़कर काम शुरू करवाया तो डीडी ने दो शूटर को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी.

हत्या के बाद दोस्त के पास भाग गया था दिल्ली
डीडी ने पूछताछ में बताया कि वह हत्या के बाद दिल्ली अपने दोस्त के पास भाग गया. वहां रहने लगा. धीरे-धीरे माहौल ठंडा होने का इंतजार कर रहा था. उसे पता था कि सभी पुलिसकर्मी छठ की ड्यूटी में लगे हैं. इसी दौरान वह दिल्ली से पटना अपने परिवार से मिलने पहुंचा, जिसकी भनक पुलिस को चल गयी. पहचान छिपाने के लिए उसने अपनी दाढ़ी बढ़ा ली थी, ताकि कोई उसे पहचान न पाये. एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों शूटर के बारे में बताया है. उसकी पहचान कर ली गयी है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि डीडी पर पहले रंगदारी, लूट, मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात आरोपित रूमी मलिक की भी हत्या डीडी ने ही की थी.


20 अक्तूबर को हुई थी होटल संचालक की हत्या

बताते चलें कि बीते 20 अक्तूबर को पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन लेन में होटल संचालक शकील मलीक को दो अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. शकील उस वक्त बाइक लगाकर सब्जी दुकान के पास खड़े थे. इसी दौरान दो अपराधी आये. पहले सलाम किया. इसके बाद पूछा कि मकान में हाथ लगा दिये है. अब ऊपर जाइये…ये कहते ही दोनों शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. शकील मूल रूप से जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र स्थित बघवारा गांव रहने वाले थे. वे बीते 40 वर्ष से परिवार के साथ दरियापुर फकीरवाड़ा इलाके में रहते थे. उनका एग्जीबिशन रोड पर कृष्णा और न्यू मार्केट में न्यू अजंता के नाम से दो होटल (भोजनालय) है. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है. बेटा-बेटी अभी पढ़ाई कर रहे हैं. न्यू अजंता होटल उनके बड़े भाई अरमान अहमद संभालते हैं. पटना में उनका दो अन्य जगहों पर भी मकान है. शकील अहमद ने कुतुबुद्दीन लेन में एक पुराना मकान खरीदा था. वह पुराने मकान को तुड़वाकर नया मकान बनवा रहे थे. इसी क्रम में रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह बाइक से कुतुबुद्दीन लेन गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें