Patna fake liquor factory bust: पटना जिले के मध निषेध विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई में नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के न्यू चमन चक में स्थित एक निजी आवास में चल रही इस फैक्ट्री का खुलासा किया गया है.
10000 से अधिक अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद
पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 10000 से अधिक खाली अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं, साथ ही विभिन्न महंगे ब्रांडों के बोतल के ढक्कन, बारकोड, और रैपर भी जब्त किए गए हैं. इन वस्तुओं का इस्तेमाल नकली शराब तैयार करने में किया जाता था.
नकली शराब बनाने की मशीनें और एसेंस बरामद
अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस फैक्ट्री से दो मशीनें भी जब्त की गईं, जिनका इस्तेमाल नकली शराब को सील करने के लिए किया जा रहा था. इसके अलावा, 100 लीटर नकली शराब तैयार अवस्था में मिली, और शराब में डालने वाले एसेंस भी बरामद किए गए हैं, जिससे शराब का स्वाद और गंध असली जैसा बनता था.
30 लाख रुपये में नकली शराब की बिक्री
पुलिस के अनुसार, यह नकली शराब का नेटवर्क कई महीनों से सक्रिय था और इसकी बिक्री लगभग 30 लाख रुपये तक की जा चुकी थी. इस अवैध कारोबार में शामिल व्यक्ति किराए पर मकान लेकर शराब की फैक्ट्री चला रहे थे, और इस फैक्ट्री से तैयार शराब को बाजार में बेचा जा रहा था.
कड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
नकली शराब कारोबार के इस मामले में पुलिस ने संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पटना पुलिस ने इस कार्रवाई को मध निषेध विभाग की एक बड़ी जीत माना है और इस तरह की और कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह खुलासा इस बात का उदाहरण है कि कैसे नकली शराब के कारोबार में शामिल तत्व बड़े पैमाने पर लोगों की जान से खेलने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा रहे थे. अब पुलिस इस मामले की जांच को और तेज़ कर रही है.