24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, जीजा-साले की हालत गंभीर

Bihar News: पटना के फतुहा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गोल्डन कुमार ट्रक के पहिए के नीचे फंस गया, जिसे निकालने में आधे घंटे लगे. इस घटना से NH 30A पर लंबा जाम लग गया और हड़कंप मच गया.

Bihar News: पटना के फतुहा में NH 30A पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा और साले को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोल्डन कुमार उर्फ गोलू ट्रक के पहिए के नीचे फंस गया. उसे निकालने में करीब आधे घंटे का समय लग गया.

घायलों की पहचान और घटना का विवरण

घायलों की पहचान लालेंद्र कुमार (30) और उनके साले गोल्डन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. वे मच्छरियावां गांव से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक गुमटी से भी टकरा गया. इस हादसे के बाद NH 30A पर लंबा जाम लग गया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी.

गंभीर रूप से घायल गोल्डन का पैर बुरी तरह जख्मी

हादसे में गोल्डन कुमार का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Sneha Murder Mystery: सासाराम की स्नेहा की संदिग्ध मौत पर गरमाई सियासत, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात

स्थानीय लोगों ने पकड़ा ड्राइवर, पुलिस ने लिया हिरासत में

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें