17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना-गया-डोभी फोरलेन पर इस तारीख से दौड़ेंगी गाड़ियां, यह बाइपास भी हो गया है तैयार…

Bihar News: पटना-गया-डोभी फोरलेन पर अब इस दिन से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. कोर्ट को इसकी जानकारी दी गयी है. वहीं एक बाइपास का भी काम पूरा हो गया है.

Bihar News: पटना-गया-डोभी एनएच पर इसी साल से वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. नये साल 2025 से इस सड़क पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. वहीं दानियां बाइपास का भी निर्माण पूरा हो गया है. अब जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा. दरअसल, हाइकोर्ट को एनएचएआइ की ओर से यह जानकारी दी गयी कि पटना गया डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 दिसंबर से वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. साथ ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन को भी चालू कर दिया जायेगा.

जहानाबाद और गया में चल रहे निर्माणाधीन पुलों का काम जल्द पूरा होगा

मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को यह जानकारी तब दी गई जब राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और उसके मरम्मती को लेकर दायर किए गए लोकहित याचिका पर सुनवाई की जा रही थी.कोर्ट को बताया गया कि जहानाबाद और गया में चल रहे निर्माणाधीन पुलों का कार्य जल्द पूरा हो जायेगा. इससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी. मालूम हो कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और प्रगति के लिए हाइकोर्ट द्वारा लगातार सुनवाई की जा रही थी और इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही थी ताकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जल्द पूरा हो सके.

ALSO READ: Bihar Weather: पूर्णिया समेत सीमांचल में तूफान ‘डाना’ का अलर्ट, भागलपुर और इन जिलों का भी बदलेगा मौसम…

दनियावां बाइपास का निर्माण पूरा, जाम की समस्या का होगा समाधान

फतुहा-हरनौत-बाढ एनएच-30ए पर करीब 1.17 किमी लंबाई में दनियावां बाइपास का निर्माण पूरा हो गया. इससे स्थानीय दनियावां बाजार और रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से आम लोगों को छुटकारा मिलेगा. यह बाइपास 71.774 किमी लंबाई वाले एनएच-30ए का हिस्सा है, जिसका 70.604 किमी का निर्माण कार्य 31 मई 2022 को पूर्ण कर लिया गया था. यह महारानी चौक, फतुहा से शुरू होकर दनियावां, जैतिपुर मोड़, हरनौत, और सकसोहरा होते हुए बाढ़ तक जाता है. इस परियोजना की पटना जिले में कुल लंबाई 36.474 किमी और नालंदा जिले में 35.30 किमी है.

दनियावां बाइपास के बारे में जानिए…

दनियावां बाइपास का निर्माण एक पूरक समझौते के अंतर्गत पूरा हुआ है. इसमें रेलवे द्वारा प्रस्तावित नया रेलवे ओवर ब्रिज भी शामिल है. इस परियोजना के लिए 45.99 करोड़ रुपये की राशि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तहत विश्व बैंक द्वारा नेशनल हाइवेज इंटर-कनेक्टिविटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट फेज-I के अंतर्गत स्वीकृत की गई थी. बाइपास में नए आरओबी और पहुंच पथ सहित कुल लागत 35.96 करोड़ रुपये रही है. दनियावां बाइपास में दो पैदल अंडरपास, दो रेलवे ओवर ब्रिज के साथ पहुंच मार्ग और एक सेवा मार्ग का निर्माण भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें