29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता दंपती के खातों से 8.52 लाख रुपये उड़ाये

पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता दंपती के खातों से साइबर शातिरों ने 8.52 लाख रुपये निकाल लिये, जबकि दरियापुर गोला के व्यक्ति का एमटीएम कार्ड बदल कर खाते से 1.20 लाख रुपये उड़ा लिये.

पटना. पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता दंपती के खातों से साइबर शातिरों ने 8.52 लाख रुपये निकाल लिये. इस संबंध में रुकनपुरा के रहने वाले अधिवक्ता सुनीता कुमारी व पति प्रमोद कुमार सिंह ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार एक शख्स ने काॅल कर अपने को ग्राहक सेवा केंद्र का कर्मी तुषार कुमार बताया. उसने वीडियो कॉल कर योनो एप, गूगल पे व नवी एप डाउनलोड करवाये और फिर सुनीता के खाते से 7.53 लाख अैर पति के खाते से 99,101 रुपये निकाल लिये. वहीं रिवार्ड प्वाइंट का लिंक भेज गर्दनीबाग के जगदेव प्रसाद से 42,915 रुपये की निकासी कर ली.

एटीएम कार्ड बदल खाते से कर ली 1.20 लाख की निकासी :

शातिरों ने मदद के नाम पर दरियापुर गोला के दिलीप कुमार पासवान का ब्रह्मस्थानी पंचायत मंदिर के पास स्थित केनरा बैंक की एटीएम में कार्ड बदल दिया और खाते से 1.20 लाख रुपये निकाल लिये. वहीं, कदमकुआं थाने की सब्जी मंडी स्थित केनरा बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के दौरान बदमाश ने पिन देख लिया और फिर झपट्टा मार कर कार्ड ले भागा. इसके बाद खाते से 40 हजार की निकासी कर ली. यह घटना कदमकुआं की प्रीति कुमारी के साथ रविवार को हुई.

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 1.32 लाख की ठगी :

अभिषेक कुमार पटेल नगर में सहदेव पथ में रहते हैं. उन्होंने जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाइ किया था. इसी दौरान उन्हें वर्क फ्रॉम होम का ऑफर आया. शातिर शुरुआत में कुछ पैसे भी दिये. इसके बाद पेड टास्क पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर 1.32 लाख रुपये की ठगी कर ली. वहीं, दरियापुर के दिलीप कुमार का कार्ड बदल शातिर ने 1.20 लाख की निकासी कर ली. बोरिंग रोड के रामदेव सिन्हा को शातिर उनका दोस्त नेगी बन फोन किया. कहा कि बीमार होने के नाम पर मदद मांगी, तो उन्होंने एक लाख रुपये भेज दिये. बाद में नेगी को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि मैंने फोन नहीं किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें