17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Metro Update : पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो

Patna Metro Update: पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट आया है. पहले चरण में राजधानी के मलाही पकड़ी से न्यू ISBT तक मेट्रो चलाई जाएगी. बाद में इसका विस्तार किया जाएगा.

patna Metro Update: बिहार में अगले वर्ष चुनाव है. सीएम नीतीश कुमार अपने सुशासन और विकास की छवि पर राज्य की जनता से वोट मांगने निकलेंगे. इसी कड़ी में अगले साल यानी 2025 के जुलाई महीने में पटना मेट्रो की शुरुआत की जाएगी. पटना मेट्रो को लेकर आये अपडेट में बताया गया है कि सिर्फ 10 महीने बाद बिहार में मेट्रो चलने लगेगी. मेट्रो शुरु होते ही पटना देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जायेगा जहां के लोग मेट्रो की सेवा ले पाएंगे. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की देखरेख में निर्माण का काम कर रहा है. यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.

Patna Metro Pic 1 1
Patna metro update : पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो 3

सिर्फ इतने महीने का इंतजार बाकी

पटना मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. अगर पटना में आप घूमने निकलेंगे तो देख सकेंगे की दिन रात लोग इस काम को पूरा करने में लगे हैं. बता दें कि फर्स्ट फेज का काम जुलाई 2025 में पूरा होगा. इसमें 26 मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे. पटना की पहली मेट्रो मलाही पकड़ी से न्यू ISBT तक दौड़ेगी. फिर से तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, पटना हवाईअड्डा और पटना जंक्शन से भी जोड़ा जाएगा. इन जगहों से जुड़ने के कारण लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. भीड़ और जाम से उन्हें छुटकारा मिलेगा. पटना मेट्रो को लेकर अपडेट में बताया गया है कि अब सिर्फ 10 महीने का इंतजार बाकी है.

Patna Metro Pic 1 1 1
Patna metro update : पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो 4

लोगों ने की ये मांग

पटना से 28 किलोमीटर दूर बिहटा में बन रहे नए एयरपोर्ट को भी मेट्रो से जोड़ा जा सकता है. इस एअरपोर्ट को बनाने के बजट 1400 करोड़ रखा गया है. पटना में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस एअरपोर्ट की जरुरत महसूस हुई. बिहटा में एअरपोर्ट बनने से आसपास के जिले के लोग काफी खुश हैं. आरा के लोगों की मांग है कि बिहटा तक मेट्रो का विस्तार किया जाए. बड़ी संख्या में आरा के लोगों ने बिहटा यहाँ तक मेट्रो चलाने की मांग की है. मेट्रो के आते ही पटना शहर की तस्वीर बदल जाएगी. लोगों को ऑटो वालों की मनमानी से निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, शिक्षा मंत्री ने बताया किन्हें मिलेगी वरीयता

Patna IMD: भीगते बिहार को फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, IMD ने बताया- कब खत्म होगा बारिश का दौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें