15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो का होगा विस्तार, इन दो फेमस इलाकों में भी पहुंचाने की हो रही तैयारी, यात्रियों को होगी सुविधा

बिहार सरकार का नगर विकास एवं आवास विभाग पटना मेट्रो को विस्तारित करने की योजना पर काम कर रहा है. जिसके तहत पटना एयरपोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा तक मेट्रो पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. अगले महीने इसके लिए डीपीआर तैयार करने के लिए राइट्स से अनुरोध किया जाएगा.

Patna Metro : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण का दायरा जल्द ही बढ़ने वाला है. राज्य सरकार शहर के दो मुख्य इलाकों को मेट्रो से जोड़ने की योजना बना रही है. जिसके तहत पटना मेट्रो का विस्तार पटना एयरपोर्ट और ऐतिहासिक पटना साहिब गुरुद्वारा तक किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण परियोजना का डीपीआर जल्द ही तैयार किया जाएगा. इसके लिए राइट्स से अनुरोध किया जा रहा है.

राइट्स से डीपीआर तैयार करने का होगा अनुरोध

नगर विकास एवं आवास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि वर्तमान पटना मेट्रो के नेटवर्क को विस्तारित करते हुए उसे पटना एयरपोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा से जोड़ने को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. अगले महीने राइट्स को अलग से इसका डीपीआर बनाने के लिए अनुरोध किया जायेगा. डीपीआर में परियोजना की कुल लागत, समय सीमा, रूट, स्टेशन आदि का विस्तृत ब्योरा होगा. डीपीआर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

जुलाई 2025 तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो चलाने का लक्ष्य

इसके साथ ही विभाग पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक) पर जुलाई 2025 तक मेट्रो रेल दौड़ाने की योजना पर भी काम कर रहा है. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए कार्यकारी एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ कई राउंड की बैठक पूरी हो चुकी है.

Also Read: पटना गया डोभी एनएच के निर्माण में क्यों हो रही देरी? अधिवक्ताओं की टीम ने हाईकोर्ट को सौंपी निरीक्षण रिपोर्ट

फंडिंग पैटर्न में करना होगा थोड़ा बदलाव

अधिकारी ने बताया कि पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण समय से पूरा करने के लिए फंडिंग पैटर्न में थोड़ा बदलाव करना होगा. जायका फंड में हो रही देरी को देखते हुए उसकी जगह नॉन जायका फंड का उपयोग करते हुए सिग्नल, ट्रैक्शन, कोचिंग आदि का कार्य पूरा किया जायेगा. इससे काम जल्दी पूरा करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें