Patna News: बिहार पुलिस विभाग में जल्द ही करीब 500 नई गाड़ियां आयेंगी. गृह विभाग ने इसके लिए करीब 85 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. दरअसल, बिहार पुलिस की विभिन्न इकाइयों में बड़ी संख्या में पुराने वाहनों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इन्हीं जर्जर वाहनों के रद्दीकरण के विरुद्ध नये वाहनों की खरीद की जा रही है.
इनोवा क्रिस्टा-9 भी खरीदी जायेगी
विभागीय जानकारी के अनुसार नये वाहनों में सर्वाधिक 277 चारपहिया वाहनों की खरीद की जायेगी. इसमें 14 लाख प्रति वाहन की दर से 36 करोड़ 26 लाख की लागत से 259 जबकि 16 लाख प्रति वाहन की दर से दो करोड़ 88 लाख की लागत से 18 चारपहिया वाहन खरीदे जायेंगे. वहीं, 17.75 करोड़ की लागत से 71 मिनी बसें और नौ करोड़ की लागत से 30 बड़ी बसें खरीदी जायेंगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों के लिए भी इनोवा क्रिस्टा-9 की खरीद की जायेगी.
बिहार पुलिस को 21 इनोवा क्रिस्टा वाहन भी मिलेंगे
बिहार पुलिस को 21 इनोवा क्रिस्टा वाहन मिलेंगे, जिसकी कुल लागत पांच करोड़ 25 लाख आयेगी. इसके अलावा 12 कैदी वाहन, 11 वज्र वाहन और 29 मोटरसाइकिल की भी खरीद की जायेगी. करीब 85 लाख की लागत से एक वाटर कैनन भी खरीद जायेगा. बिहार पुलिस के ट्रैफिक थानों को भी जल्द 46 नई गाड़ियां मिलेंगी. इसके लिए छह करोड़ 44 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग ने दी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण के 12 यातायात जिलों के 16 ट्रैफिक डीएसपी और उसमें कार्यरत 15 यातायात थानों के लिए वाहन खरीद की स्वीकृति मिली है.