Patna News: राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रहने वाला पुलिस का एक जवान पांच दिनों से गायब है. पत्नी ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार 5 दिन पहले फोटो कॉपी कराने के लिए घर से निकले. लेकिन, वापस लौट कर नहीं आए. उनका फोन भी बंद आ रहा है. पत्नी संजू देवी ने जवान के गायब होने के पीछे एक महिला सिपाही के हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि महिला सिपाही से जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. वो मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
पटना के आरण्य भवन में है जवान की तैनाती
मिली जानकारी के मुताबिक, संजू देवी ने पति धर्मेन्द्र कुमार के गायब होने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मेरे पति बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. इनकी तैनाती आरण्य भवन में है. वे 14 दिसंबर को ड्यूटी से लौट कर घर आए. थोड़ी देर बाद ही घर से फोटो कॉपी कराने के लिए निकले. सरकारी पिस्टल भी साथ ले गए. काफी देर बाद भी वे नहीं लौटे तो मैंने फोन किया. उन्होंने बताया कि कुछ देर में आता हूं. अब धर्मेंद्र का कुछ अता-पता नहीं है. उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है.
महिला सिपाही ने दी थी जान से मारने की धमकी
पत्नी संजू ने आगे बताया कि मेरे पति ने दीघा में एक जमीन लेने के लिए बात की थी. वह जमीन सासाराम में कार्यरत महिला सिपाही पम्मी पांडे का है. मेरे पति ने पम्मी को 70 हजार एडवांस दे दिया था. कुछ दिन बाद पम्मी ने वह पैसा वापस कर दिया. मेरे पति ने कहा कि मुझे जमीन चाहिए, मैंने एग्रिमेंट कराया है. इसी बात पर महिला सिपाही ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी. मुझे शक है कि मेरे पति को गायब करवाने में उसी का हाथ है.
Also Read: राजद विधायक के भाई के घर पुलिस की छापेमारी, रेड में मिली 3 बंदूक और नोट गिनने की मशीन
पुलिस ने क्या कहा?
पटना एयरपोर्ट के थानाध्यक्ष पीटर ने बताया कि संजू देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गायब जवान के मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है. बंद होने के समय मोबाइल का लोकेशन दानापुर बिस्कुट फैक्ट्री के पास था. पुलिस महिला सिपाही से भी पूछताछ करेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.