22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: ड्रोन से होटलों व घरों में भेजी जाएगी ताजी मछली, ललन सिंह ने किया ऐलान

Patna News: केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ड्रोन तकनीक से होटलों व घरों में ताजी मछली भेजी जा सकेगी. संकट के समय में मछुआरों तक लाइव जैकेट पहुंचाया जा सकेगा.

Patna News: पटना के ज्ञान भवन में शनिवार को मत्स्यपालन में ड्रोन तकनीक का उपयोग एवं प्रत्यक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि ड्रोन तकनीक से होटलों व घरों में ताजी मछली भेजी जा सकेगी. संकट के समय में मछुआरों तक लाइव जैकेट पहुंचाया जा सकेगा. मछलियों का आहार भेजा जा सकेगा. बीमारियों की पहचान हो सकेगी. कहा कि एक तालाब में चार प्रकार की मछलियों का पालन हो सकता है. देश में 175 लाख टन मछली का उत्पादन हो रहा है. मछली उत्पादन में दुनिया भर में भारत का दूसरा स्थान है. 60 हजार करोड़ की मछलियों का दूसरे देशों में अब निर्यात हो रहा है. वहीं, उन्होंने पटना के गंगा नदी पर स्थित दीघा घाट में 1.50 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का पुनस्थार्पन किया.

Drone Delivery
Patna news: ड्रोन से होटलों व घरों में भेजी जाएगी ताजी मछली, ललन सिंह ने किया ऐलान 3

मछलियों का परिवहन दूसरी जगह आसानी से होगा

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मछली का परिवहन एक जगह से दूसरी जगह भी ड्रोन के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है. पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार अब मछली पालन में आत्मनिर्भर हो गया है. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि खुद मछली मारे हैं और मुझे मछुआरों का दर्द पता है. विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजय लक्ष्मी ने ड्रोन तकनीक के फायदे के बारे में जानकारी दी और धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को एनएफडीबी हैदराबाद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विजय कुमार बेहरा, भारत सरकार की सामुद्री मात्स्यिकी की संयुक्त सचिव नीतू कुमारी, डॉ बीके दास ने संबोधित किया. मौके पर पशुपालन निदेशक नवजीत शुक्ला, मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन मौजूद थे.

एक लाख जाल व एक लाख नाव की मांग

इस दौरान मत्स्य पालकों-मछुआरों के लिए एक-एक लाख जाल एवं नाव की मांग की गयी. मछुआरा आवास योजना के तहत 10,000 आवास आवंटन करने का केंद्रीय मत्स्य मंत्री से अनुरोध किया गया. मौके पर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पटना के पालीगंज की अंजू देवी, मोकामा की उषा देवी, मुंगेर की मीरा देवी, वैशाली की रीता रानी, समस्तीपुर के निशांत कुमार को डमी चेक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह व ललन सिंह ने दिया.

Drone Delivery 2
Patna news: ड्रोन से होटलों व घरों में भेजी जाएगी ताजी मछली, ललन सिंह ने किया ऐलान 4

ड्रोन तकनीक का लाइव ट्रायल दिखाया गया

पटना के सभ्यता द्वार के पास ड्रोन तकनीक का लाइव ट्रायल दिखाया गया. ड्रोन द्वारा आहार और मछली उठाकर ले जाने की प्रक्रिया विभिन्न जिलों से आये किसानों को दिखायी गयी. तीन तरह के ड्रोन बारी-बारी से उड़ाये गये.

इसे भी पढ़ें: जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा एक्शन, अमित कात्याल का भाई सीए राजेश कात्याल गिरफ्तार

पूर्व सीएम की बहू की राजनीति में एंट्री, इमामगंज सीट से बनी NDA की उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें