21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में फिर दिखा तेंदुआ, खौफ के साये में ग्रामीण, सूर्य मंदिर के पास छठ पूजा पर भी संशय!

Patna News: पटना जिला के बिहटा में गोखुलपुर गांव के पास तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी तेंदुआ नहीं मिला.

Patna News: पटना जिला के बिहटा में गोखुलपुर गांव के पास तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद भी तेंदुआ नहीं मिला. इस बीच एयरफोर्स स्टेशन से भी वन विभाग को कॉल आया कि तेंदुआ को परिसर में देखा गया है. सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की चहलकदमी कैद हुई है. उसके बाद वन विभाग की टीम जांच के लिए वापस एयरफोर्स स्टेशन लौट गई.

ग्रामीणों को खेत में दिखा तेंदुआ

गोखुलपुर गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर शाम किसी काम से गांव से बाहर खेत में गए थे. तभी अचानक बोरिंग के पास तेंदुआ दिखा. जिसके बाद भागते-भागते हमलोग गांव पहुंचे और इसकी जानकारी ग्रामीणों की दी. सुरक्षा की दृष्टि से गांव स्थित सूर्य मंदिर में छठ पूजा मनाने और तैयारी पर रोक लगा दी गई है. जिस पर ग्रामीणों में नाराजगी भी है.

वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी

दानापुर वन विभाग के रेंज ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने कहा कि, रेस्क्यू के लिए 15 से 16 लोग लगे हैं. टीम पूरी मुश्तैदी से काम कर रही है, जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया जाएगा. तेंदुआ आसानी से बाउंड्री के बाहर आ सकता है. लेकिन, जिस जगह पर तेंदुआ दिखने की बात कही जा रही है. वो सही नहीं लग रहा है. उसके लिए उसे सड़क पार करना होगा. ऐसे समय में सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए.

Also Read: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर

वायुसेना परिसर में 10 दिन पहले दिखा था तेंदुआ

बता दें कि, 10 दिन पहले बिहटा वायुसेना केंद्र स्थित केंद्रीय विद्यालय कैंपस में तेंदुआ टहलते हुए नजर आया था. जिसके बाद वायुसेना प्रशासन के निर्देश पर स्कूल में पठन-पाठन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. परिसर में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई थी.

2020 में भी दिखा था तेंदुआ

इससे पहले वर्ष 2020 में भी तेंदुआ वायुसेना परिसर और उसके बाहर आते-जाते देखा गया है. उस समय भी कई दिनों तक लगातार कैंप करने के बावजूद वन विभाग की टीम तेंदुआ को नहीं पकड़ पाई थी.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें