Patna News: निफ्ट पटना कैंपस का बुधवार को 40वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं हुईं. स्थापना दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की. म्यूजिक, डांस, फैशन शो और फोटो सेशन भी हुआ. कैंपस में फाउंडेशन डे पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सुबह से ही चहल-पहल रही. स्टूडेंट्स और शिक्षकों के बीच कई कंपीटीश का आयोजन किया गया. कोई रंगोली से निफ्ट के 40 साल के सफर को दिखाया, तो किसी ने डांस से निफ्ट के सफर को बताया. शाम में फ्लैश मॉब के साथ डांस का आयोजन किया गया. इसमें सोलो डांस में स्टूडेंट्स ने जम कर मस्ती की. करिश्मा राठौर ने उड़िया भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं, हर किसी को नहीं मिलता…, ओ नादान परिंदे घर आजा… गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पहले स्टूडेंट्स ने झिझिया नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. स्थापना दिवस समारोह में शाम को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह रहे.
रैंप वॉक पर क्रिएटिविटी व मॉडर्न फैशन का दिखा सेंस
1900 से लेकर 2020 तक के फैशन को रैंप वॉक पर दिखाया गया. हर दशक के अलग-अलग फैशन में रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. छात्रों द्वारा डिजाइन किये गये कपड़ों में स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक किया. छात्रों की क्रिएटिविटी और मॉडर्न फैशन सेंस को देख कर यहां के लोगों के लिए चकित करने वाला अनुभव था. शो में स्टूडेंट्स ने खुद से डिजाइन किये गये गारमेंट्स को पहनकर रैंप वॉक किया. यह कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. सेंट्रल हॉल में निफ्ट छात्रों द्वारा वस्त्र प्रदर्शनी लगायी गयी थी. अतिथियों और छात्रों ने आकांक्षाओं का प्रतीक बनाने के लिए गुब्बारे छोड़े. फ्रेम्स मैग्जीन के नवीनतम संस्करण का अनावरण किया, जिसमें संस्थान की रचनात्मक उपलब्धियों को दर्शाया गया. कार्यक्रम का समापन केक काटने की रस्म और शिक्षकों तथा अतिथियों की एक समूह तस्वीर के साथ हुआ, जिसमें इस खुशी के अवसर को कैद किया गया.
निफ्ट का भी अपना ब्रांड हो : मंत्री गिरिराज सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि निफ्ट आज एक ब्रांड बन गया है. मल्टीडाइमेंशनल में काम कर रहा है. ग्लोबली पहचान बना चुका है. पहले समाज के लोग अपने बच्चों को निफ्ट भेजना नहीं चाहते थे, लेकिन आज 19 निफ्ट में 80 से 85 प्रतिशत बेटियां पढ़ रही है. लड़के सब डरे सहमे रहते हैं. निफ्ट आज बदल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया निफ्ट से संबंध जोड़ने का प्रयास कर रहा है. भारत 400 ब्रांड को अपना डिजाइन दे रहा है. आने वाले समय में निफ्ट का भी अपना ब्रांड हो इसके लिए सभी को मिल कर काम करना है. निफ्ट का ब्रांड ही धमाल मचायेगा. आज भारत के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ा है. भारतीय परिधान का काफी महत्व है. दुनिया फास्ट फैशन की ओर भाग रही है, लेकिन निफ्ट पुराने फैशन के साथ हेरिटेज को लेकर भी नये तरीके से कपड़े डिजाइन कर रही है. देश में कपड़ा उद्योग वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की होने की संभावना है और इस दौरान 3.5 करोड़ रोजगार के नये अवसर पैदा हो होंगे. बदले भारत में निफ्ट की भूमिका महत्वपूर्ण है. आने वाले 14 से 17 फरवरी को दिल्ली में आयोजित भारत टेक्स 2025 में निफ्ट का भी एक पवेलियन होगा.
अपनी पहली सैलरी अपने माता-पिता को दें : मंत्री
मंत्री ने कहा कि निफ्ट पटना में लगे वाल ऑफ फेम के 40 पूर्व छात्रों की तरह निफ्ट पटना से 400 बेहतरी स्टूडेंट्स पूरे विश्व पर छा जायें. जो ब्रांड बनाये वही पूरे देश में धमाल करेगा. उन्होंने कहा स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुआ कहा कि आप बेहतर काम करें. अपने गोल को कभी न भूलें. आपका व्यक्तित्व बहुत बड़ा हो जाये, लेकिन अपने देश, घर, गांव व समाज को नहीं भूलना है. अपनी पहली सैलरी अपने माता-पिता को दें.
निदेशक ने किया अतिथियों का स्वागत
निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. मौके पर विशिष्ठ अतिथियों में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, बिहार म्यूजियम को अशोक सिन्हा, सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह, हानिफ मेवाती, बीके सुदर्शन, सरदार ग्रीविन्दर सिंह, ज्योति परिहार, निफ्ट की पूर्व छात्रा व फिल्म्स एंड फोटोग्राफी की सीइओ ऋचा माहेश्वरी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
ऑडिटोरियम के शिलान्यास का मिला आश्वासन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने निफ्ट पटना में जल्द ही ऑडिटोरियम निर्माण के लिए शिलान्यास का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि निफ्ट पटना में 2025 खास होगा. जल्द ही ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू होगा.