26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिड़िया घर जाने वाले ध्यान दें! जू सहित पटना के इन पार्कों का समय बदला, अब इतने बजे से होगी एंट्री

Patna News: पटना जू, इको पार्क सहित राजधानी के 30 से अधिक पार्कों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव नवंबर से हो गया है. एक नवंबर से अब पार्कों के खुलने का समय सुबह सवा पांच बजे के बदले साढ़े पांच बजे होगा.

Patna News: पटना जू, इको पार्क सहित राजधानी के 30 से अधिक पार्कों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव नवंबर से हो गया है. एक नवंबर से अब पार्कों के खुलने का समय सुबह सवा पांच बजे के बदले साढ़े पांच बजे होगा. वहीं पार्क शाम आठ बजे के बदले सात बजे ही बंद हो जायेंगे. इसके अलावा जू अब सुबह पांच बजे से बदले छह बजे खुलेगा और शाम छह बजे के बदले पांच बजे ही बंद हो जायेगा.

30 से अधिक पार्कों के समय में बदलाव

पार्क प्रशासन का कहना है कि गर्मी में सुबह जल्दी होती है और वहीं ठंड में शाम जल्दी हो जाती है. ऐसे में इको पार्क समेत 30 से अधिक पार्क के खुलने का समय सुबह 5.15 बजे से बढ़ाकर 5.30 बजे कर दिया गया है. अब सभी पार्क में सुबह 5.30 बजे से लेकर 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक का समय है और इसके बाद विजिटर्स आयेंगे.

Also Read: बिहार की हवा में घुला जहर! AQI पहुंचा 300 के पार, जानें छठ तक कैसा रहेगा मौसम

फरवरी तक अब समय में नहीं होगा बदलाव

इसके अलावा पार्क में मौजूद ओपन जिम के इस्तेमाल को लेकर भी समय में बदलाव किया गया है. सभी पार्कों के खुलने और बंद होने का समय फरवरी तक ऐसा ही रहेगा. जू के भी खुलने और बंद होने को लेकर बदलाव किया गया है. ठंड के समय में जू सुबह 6 बजे खुलता है और शाम 5 बजे बंद हो जाता है. वहीं गर्मी के दिनों में इसका समय सुबह 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का होता है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें