Patna News पटना सुरक्षा बांध पुनपुन रेलवे क्रॉसिंग के पश्चिम स्थित एक 63 केवी का ट्रांसफार्मर सोमवार की सुबह अचानक फट गया. हादसे के वक्त वहां से गुजर रही दो महिला और एक बच्ची बुरी से जख्मी हो गई है. ट्रांसफार्मर फटते ही निकले गर्म तेल के छिंटे से महिला बुरी तरह जल गई है. जख्मी यशोदा देवी उम्र करीब 48 वर्ष और सरीता देवी की उम्र करीब 32 वर्ष के आस पास है.
जख्मी दोनों महिला बघपुर पुनपुन सुरक्षा बांध निवासी हैं. दोनों महिलाओं और बच्ची एक ही परिवार की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साथ दो महिला और एक बच्ची के शरीर में आग लगा देख वहां अफरा तफरी की स्थिति बन गई. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने किसी तरह कपड़ा लपेटकर तीनों घायलों इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मौके पर सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड बिजली विभाग और स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने किसी तरह ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया.