25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Fraud Gang: कार से आते थे पटना और ठगी कर लौट जाते थे नवादा, पटना पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का किया पर्दाफाश

Cyber Fraud Gang: यह गिरोह पटना के अलग-अलग इलाकों में साइबर फ्रॉड की 10 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूछताछ में पता चला कि आरोपित विकास के खिलाफ गया के फतेहपुर में भी आपराधिक मामला दर्ज है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Cyber Fraud Gang: पटना जिला के बहादुरपुर थाने की पुलिस ने चार साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. इनमें नवादा जिले के निखिल, अरविंद और नंदन और गया के फतेहपुर निवासी विकास शामिल है. इनके पास से पुलिस ने एक कार, 14090 रुपये, चार स्मार्ट फोन, 8 एटीएम कार्ड, पासबुक और जमीन के कागजात बरामद किये गये हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करते हुए पूर्वी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि ये सभी कार से पटना आते थे और ठगी कर नवादा लौट जाते थे.

छापेमारी में हुआ गिरफ्तार

फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने गये व्यक्ति के खाते से साइबर शातिरों ने एक लाख 65 हजार रुपये की निकासी कर ली थी. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सदर एएसपी-1 के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. पहचान के बाद चार आरोपियों को नवादा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

पिन देखना, रेकी करना, कार्ड बदलने का बांटा हुआ था काम

पूर्वी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड में सभी का अलग-अलग काम बांटा गया था. नंदन कार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी कर इंतजार करता था. विकास का काम था कि वह एटीएम के बाहर खड़ा रह कर लाइजनिंग करे. वहीं, निखिल एटीएम में पैसा निकालने गये लोगों को झांसे में लेकर उसके कार्ड को बदल देता था.

इसके अलावा अरविंद भी एटीएम मशीन में पैसा निकालने गये व्यक्ति का पिन देखता था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी शातिर कार से नवादा फरार हो जाते थे. सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: RSS: मोहन भागवत के आगमन से पहले भगवामय हुआ वीरपुर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसी की नजर, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: लगातार 48 घंटे बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: History of Munda Tribes 5 : पड़हा राजा के हाथों में होती थी शासन की कमान, आम सहमति से होते थे सभी कार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel