संवाददाता,पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में अधिकतर वोटरों ने भाजपा के रविशंकर प्रसाद व कांग्रेस के अंशुल अविजित को पसंद किया. भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने जीत हासिल की. चुनाव में नोटा में डाले गये वोटों से से भी कम वोट 13 प्रत्याशियों को मिले. नोटा में 5559 वोट पड़े. पोस्टल बैलेट पेपर से 27 वोटरों ने नोटा को चुना. वहीं 17 प्रत्याशियों में 15 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. उन्हें जमानत राशि वापस नहीं मिलेगी. भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों को छोड़ कर शेष अन्य प्रत्याशियों ने 10 हजार का आंकड़ा पार नहीं किया. पटना साहिब में कुल 10 लाख 75 हजार 496 वोट पड़े थे.
पोस्टल बैलेट से वोट में भी रविशंकर आगे
चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के अलावा बसपा व एक निर्दलीय प्रत्याशी को नोटा से अधिक वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी राकेश शर्मा को 9943 वोट मिले. बसपा के नीरज कुमार 5928 वोट प्राप्त करने में सफल रहे. पोस्टल बैलेट पेपर से डाले गये मतों में भाजपा के रविशंकर प्रसाद को 1508 व कांग्रेस के अंशुल अविजित को 606 वोट मिले. पोस्टल बैलेट पेपर से डाले गये मतों की संख्या 1734 रही.
पाटलिपुत्र : ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी नहीं छोड़ सके कोई प्रभाव
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में 20 प्रत्याशी अपनी जमानत बचा नहीं सके. वहीं 16 को नोटा से भी कम वोट मिले. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में नोटा सहित कुल 12,30,099 वोट पड़े थे. राजद की डॉ मीसा भारती को 6,13,283 व भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव को 5,28,109 वोट मिले. इसके बाद बाकी सभी 20 प्रत्याशी जमानत बचाने में असफल रहे. चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी मो फारूक रजा चुनाव मैदान में थे. उनके लिए असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए फुलवारीशरीफ आये थे. इसके बावजूद उनकी पार्टी के प्रत्याशी को खास फायदा नहीं मिला. मो फारूक रजा को सिर्फ 4023 वोट मिले. वहीं, छोटी पार्टियों के चार प्रत्याशियों को अधिक वोट मिले. हिंदुस्तान विकास दल के डॉ एसपी शर्मा को 15,140 वोट मिले. राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी की बिंदु देवी को 10,744 वोट मिले. अपना किसान पार्टी के शिव कुमार सिंह को 9016 व भारतीय सार्थक पार्टी के संजय कुमार सिंह को 4753 वोट मिले. तीन प्रत्याशियों ने 10 हजार से अधिक वोट का आंकड़ा पार किया. चुनाव में 16 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. 5606 वोटरों ने नोटा का इस्तेमाल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है