18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विवि : सभी कॉलेजों में मिलेगा हाइस्पीड इंटरनेट, इंफ्रास्ट्रक्चर भी होगा डेवलप

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में शनिवार को सीनेट की बैठक आयोजित की गयी.

-सीनेट की बैठक में 466.96 करोड़ रुपये घाटे का बजट किया पेश

संवाददाता, पटना

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में शनिवार को सीनेट की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पीयू के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के योगदान को याद करते हुए विवि स्तर पर प्रशासनिक जिम्मेदारियों में किये गये बदलाव की जानकारी सीनेट सदस्यों को दी. उन्होंने विवि में चल रहे विकास कार्यों, शैक्षणिक, शोध गतिविधियों और विभिन्न विभागों व कॉलेजों की शैक्षणिक उपलब्धियों की एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि सैदपुर कैंपस में खेलो इंडिया के तहत स्वीमिंग पूल के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे साइंस ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल, आधुनिक सभागार व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्य की जानकारी दी. इसके साथ ही शोध कार्यों में मिली उपलब्धियों की भी चर्चा की. इसके साथ ही कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हाइस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था किये जाने की बात कही. विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम और इंक्यूबेशन मल्टीपर्पस एकेडमिक भवन निर्माण कार्य शुरू करने की भी बात कही. इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी, शिक्षकों की प्रोन्नति और विश्वविद्यालय के कर्मियों को एसीपी के तहत वेतन निर्धारण कार्य से भी सीनेट के सदस्यों को अवगत कराया. मौके पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार चौधरी और कुलसचिव प्रो शालिनी, प्रॉक्टर मनोज सिन्हा, डीन प्रो अनिल कुमार शामिल रहे.

466.96 करोड़ रुपये घाटे का वार्षिक बजट किया पेश

विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने सीनेट के सामने 466.96 करोड़ रुपये घाटे का वार्षिक बजट पेश किया. वहीं दूसरे खंड में उन्होंने पूंजी व विकास मद के बजट को प्रस्तुत किया. इसके तहत विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में होने वाले खर्च का ब्योरा भी सीनेट के सदस्यों के सामने पेश किया. वर्ष 2025-26 का प्रस्तावित आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए वेतन भत्ता, सेवांत लाभ, आकस्मिक व्यय में 484 करोड़ रुपये, बीसीइ वेतनांतर व सेवांत लाभ पर 3.99 करोड़ व्यय, दूर शिक्षा निदेशालय का संपूर्ण व्यय 4.78 करोड़ रुपये और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संपूर्ण व्यय 13. 53 करोड़ रुपये बताया. वहीं अनुदान रहित कुल आय 39.94 करोड़ रुपये बताया.

प्रश्नकाल में सीनेट के सदस्यों ने जतायी नाराजगी

सीनेट की बैठक में आयोजित प्रश्नकाल में सीनेट के सदस्यों ने कई सवालों का जवाब स्पष्ट रूप से नहीं देने की बात कही. वहीं कुछ सदस्यों ने विश्वविद्यालय के विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए सवाल भी पूछे. इस अवसर पर सीनेट के सदस्य अमिताभ कश्यप ने अकादमिक और बजट के लिए सीनेट की बैठक अलग-अलग करने का सुझाव दिये. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई अप्लाइ इकोनॉमिक्स विभाग में शुरू करने का सुझाव दिया. वहीं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कर्मचारियों के प्रोमोशन, उनके एरियर भुगतान इत्यादि मुद्दों को उठाते हुए नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास कार्यों को नहीं पेश किया गया है. ट्रांसजेंडर व सीनेट सदस्य रेशमा वर्मा ने ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट व विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर्स के लिए एकेडमिक एक्टिविटीज, उनके हितों की रक्षा करने के लिए एक अलग से प्रभावी कदम उठाने के लिए सदन से आग्रह किया. प्रो साईद आलम ने इंटरनेशनल हॉस्टल, आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम और बुद्धिज्म स्टडीज के लिए विश्वविद्यालय स्थापना की बात कही. पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य व बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के भौगोलिक क्षेत्र में कुछ बदलाव आया है और पटना गंगा ड्राइव बनने से पटना विश्वविद्यालय की खूबसूरती बढ़ी है.राज्य सरकार की योजनाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी महकमे में भी नियुक्त पटना विश्वविद्यालय के छात्रों की सूची पेश करने के साथ ही नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उस विषय में नियुक्त अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाने का आग्रह किया. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ सलीम जावेद ने शिक्षा निदेशालय के 30 पेंशनर और 10 कर्मचारियों को विश्वविद्यालय कर्मचारी संवर्ग में समायोजित करने के लिए आग्रह किया. इसके अलावा छात्रसंघ के सदस्य रविकांत ने ऑनलाइन पेमेंट होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगाने, कॉमन रूप में सुधार और खेल और स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में सुधार लाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें