संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रो मनोज कुमार सिन्हा को कुलानुशासक के रूप में नियुक्त किया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने नये कुलानुशासक के रूप में प्रो मनोज कुमार की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है. प्रो मनोज कुमार ने कुलानुशासक पद पर मंगलवार को योगदान दिया. इस अवसर पर पूर्व कुलानुशासक प्रो रजनीश कुमार ने अपना कार्यभार नव नियुक्त कुलानुशासक को सौंपा. प्रो मनोज कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से कार्यों का संचालन करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के नियमानुसार विद्यार्थियों और कर्मियों की परेशानियों को सुना जायेगा व निदान किया जायेगा. मौके पर पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार, प्रभारी कुलसचिव प्रो खगेंद्र कुमार, अर्थशास्त्र विभाग की प्रो सरोज सिन्हा, राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक प्रो सुहेली मेहता, कॉमर्स के प्रो एसबी लाल, भौतिक विभाग के डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ श्यामल किशोर सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ कुमार सत्येंद्र यादव, विधि विभाग के डॉ वाईके वर्मा, डॉ शंकर कुमार, लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ वाणी भूषण, बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद, खेल सचिव डॉ दीप नारायण सहित अन्य शिक्षकों ने नये कलानुशासक प्रो मनोज कुमार सिन्हा को उनके पदभार ग्रहण करने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है