संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग पर बहाल 178 कर्मियों को पिछले तीन माह से मानदेय नहीं मिला है. वहीं नियमित कर्मचारियों को प्रत्येक महीने की एक तारीख को वेतन दे दिया जा रहा है. आउटसोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि नियमित कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान उनसे काम लिया गया. हड़ताल के दौरान आउट सोर्सिंग पर कर्मी विश्वविद्यालय आते रहे हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने पर कहा जाता है कि कुलपति से अनुमति मिलने के बाद मानदेय का भुगतान किया जायेगा. इसके साथ ही कई बार पदाधिकारी मानदेय मांगने पर काम से हटाने की धमकी भी देते हैं. आउटसोर्सिंग पर कर्मियों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति से गुहार लगाई है कि वे मानदेय का भुगतान समय पर किया जाये. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग पर कर्मियों को इंटरनल स्रोत से ही मानदेय दिया जाता है. उन्होंने कहा की जल्द ही आउटसोर्सिंग पर बहाल कर्मियों को वेतनमान का भुगतान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है