संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के दो विभागों के शिक्षकों का मंगलवार को कार्यकाल पूरा हुआ. सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मंगलवार को विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिका और पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो अंजू श्रीवास्तव, राजनीति शास्त्र विभाग की डॉ टीएम होरो और केंद्रीय औषधालय के कर्मी रिपुसूदन कुमार सेवानिवृत्त हुए. प्रो अंजू श्रीवास्तव ने पटना विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में 32 वर्षों तक सेवाएं दीं. साथ ही डॉ टीएम होरो ने अपनी 22 वर्षों की सेवाएं विश्वविद्यालय में दी. मौके पर पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार सिन्हा, आइक्यूएसी के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार, एनएसएस की समन्यवक प्रो सुहेली मेहता, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो एसबी लाल, भौतिक विभाग के डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है