28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : पटना को मिलने वाला है दो नया अंचल कार्यालय, जानें किन जगहों का किया गया निरीक्षण

Patna : डीएम चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को स्थायी कार्यालयों के भवनों के निर्माण के लिए सभी तथ्यों का अध्ययन कर जल्द प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. स्थायी कार्यालयों के लिए जमीन का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजा जायेगा.

Patna News : पटना सदर अंचल को चार भागों में बांटे जाने के बाद पुराने राजीव नगर थाने में पाटलिपुत्र अंचल का अस्थायी कार्यालय चलेगा, जबकि दीदारगंज अंचल का अस्थायी कार्यालय दीदारगंज बाजार समिति में चलेगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को इन दोनों जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने इन नये अंचलों के स्थायी कार्यालयों के लिए जमीन का भी निरीक्षण किया. इन दोनों भवनों को ठीक कराने और विभिन्न प्रकार के पदों का सृजन कर पदस्थापन होने में थोड़ा समय लगेगा. प्रयास है कि ये अस्थायी कार्यालय दिसंबर से शुरू हो जाये. डीएम ने कहा कि दीदारगंज अंचल कार्यालय के नये भवन के लिए दीदारगंज में लगभग एक एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है. वहीं, पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय के नये भवन के लिए दीघा-आशियाना रोड में आवास बोर्ड की भूमि का निरीक्षण किया गया. यहां भी करीब एक एकड़ जमीन उपलब्ध है.

09Pat 379 09102024 2
Patna : पटना को मिलने वाला है दो नया अंचल कार्यालय, जानें किन जगहों का किया गया निरीक्षण 3

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया

डीएम ने अधिकारियों को स्थायी कार्यालयों के भवनों के निर्माण के लिए सभी तथ्यों का अध्ययन कर जल्द प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. स्थायी कार्यालयों के लिए जमीन का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना सदर अंचल के लिए गांधी मैदान के पास पुराना प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पटना सिटी अंचल के लिए कुम्हरार स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काम होगा.

09Pat 378 09102024 2
Patna : पटना को मिलने वाला है दो नया अंचल कार्यालय, जानें किन जगहों का किया गया निरीक्षण 4

पटना सदर अंचल बहुत बड़ा

डीएम ने कहा कि वर्तमान पटना सदर अंचल क्षेत्रफल व जनसंख्या के दृष्टिकोण से काफी विस्तृत है. प्रति अंचल औसत की तुलना में पटना सदर अंचल में दाखिल-खारिज 304%, जाति/आय/आवासीय 641%, नापी के मामले 415%, भूमि विवाद के मामले 250%, अतिक्रमण के मामले 286%, लोक शिकायत के मामले 446% व हाइकोर्ट के मामले 1372% है. इसके कारण अंचल में राजस्व कार्यों के ससमय निष्पादन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

पुराने भवनों का जीर्णोद्धार होगा

अंचलों में होनेवाले काम को लेकर नये कार्यालयों में सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. इसके लिए पुराने भवनों का जीर्णोद्धार होगा.भवनों का रंग-रोगन कर दुरुस्त किया जायेगा. आरटीपीएस काउंटर, बाउंड्री, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, लोगों के बैठने के लिए हॉल, अधिकारियों व कर्मियों के लिए कार्यालय की व्यवस्था रहेगी. इसे लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: पर्चे वाली 70 फीसदी जमीन पर राजद समर्थकों का कब्जा, पूर्व सीएम ने किया हैरान करने वाला दावा

पवन सिंह के बाद सियासत में उतरा एक और भोजपुरी सुपरस्टार, जानिए किस सीट से ठोक सकते हैं ताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें