संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज की पांच छात्राओं का चयन रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) नयी दिल्ली के लिए किया गया है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने बताया कि पॉलिटिकल साइंस तीसरे वर्ष की मैथिली मृणालिनी, भूगोल विभाग की तीसरे वर्ष की वैष्णवी, सोशियोलॉजी तीसरे साल की रिया शर्मा, इतिहास विभाग तीसरे साल की तान्या झा और सोशियोलॉजी विभाग दूसरे वर्ष की विद्योत्मा इस बार साल 2025 में होने वाले गणतंत्र दिवस के परेड में भाग लेने वाली हैं. इससे पहले ये छात्राएं प्री आरडीसी कैंप में हिस्सा लेंगी, जो राजेंद्र नगर एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर में 18-27 दिसंबर से आयोजित होगा.मार्च पास्ट और कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी
इसके बाद पूरी टीम नयी दिल्ली में आरडीसी कैंप में 29 दिसंबर से लेकर 29 जनवरी 2025 तक भाग लेंगी. 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे मार्च पास्ट और कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी. सेलेक्शन की जानकारी देते हुए एनसीसी की सीटीओ ऑफिसर डॉ विनीता प्रियदर्शी ने बताया कि चार छात्राएं आर्मी विंग से हैं, जबकि विद्योत्मा एयर विंग से चयनित हुई हैं. मैथिली मृणाली का चयन बेस्ट कैडेट के तौर पर हुआ है, जो परेड और कल्चरल प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगी. वहीं वैष्णवी, रिया और तान्या कल्चरल कार्यक्रम में भाग लेंगी. वहीं परेड में विद्योत्मा भाग लेंगी. वहां से वापस लौटने के बाद ये छात्राएं गवर्नर हाउस मीटिंग का हिस्सा बनेंगी और फरवरी में कैंप में जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है