पटना. पूर्णिया में आयोजित 14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में पटना की टीम विजेता बनी़ रविवार को खेले गये फाइनल मैच में पटना ने पूर्णिया को 2-0 से पराजित किया़ मैच के तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थी़ 47वें मिनट में पटना की खुशी कुमारी ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी़ 55वें मिनट में पटना की आकांक्षा यादव ने गोल दाग कर अपनी टीम को 2-0 की जीत दिला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है