12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जू के मुख्य फाउंटेन के डिजाइन में बदलाव, लगाया जाएगा इको पार्क जैसा फाउंटेन…

Patna Zoo News: पटना जू (चिड़िया घर) के 'वॉटर गार्डेन' यानी 'जल उद्यान' का फाउंटेन अब आकार लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि मुख्य फाउंटेन के डिजाइन में बदलाव किया गया है. इस फाउंटेन को पहाड़ीनुमा नेचुरल झरने जैसा तैयार किया जा रहा है.

Patna Zoo News: पटना जू (चिड़िया घर) के ‘वॉटर गार्डेन’ यानी ‘जल उद्यान’ का फाउंटेन अब आकार लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि मुख्य फाउंटेन के डिजाइन में बदलाव किया गया है. पटना जू के रेंज ऑफिसर का कहना है कि मुख्य फाउंटेन का डिजाइन इको पार्क में लगे झरने जैसा दिखाई देगा. इस फाउंटेन को पहाड़ीनुमा नेचुरल झरने जैसा तैयार किया जा रहा है. फाउंटेन की ऊंचाई 30 फीट होगी. इसके साइड से पाथवे बनाया गया है, जहां से पर्यटक को आने जाने में आसानी होगी. साथ हीं फाउंटेन का भी आनंद ले सकेंगे.

रेन डांस फाउंटेन की ऊंचाई बढ़ाई गई

बता दें कि पटना जू में 7 तरह के फाउंटेन लगाए जा रहे हैं. इनमें से सभी फाउंटेन लगभग इंस्टॉल हो चुके हैं, हालांकि कुछ मैकेनिकल वर्क बाकी है. वहीं, जू में लगे रेन डांस फाउंटेन की ऊंचाई को भी 7 फीट बढ़ा दिया गया है. पहले इसकी ऊंचाई 21 फीट थी जो अब 28 फीट का हो गई है. चिड़ियाघर में रेन डांस फाउंटेन के अलावा रहत फाउंटेन, वॉल फाउंटेन, फिश फाउंटेन, बैम्बू फाउंटेन, मिस्ट फाउंटेन और एलिफेंट फाउंटेन आकर्षण के केंद्र होंगे.

Also Read: पटना से उड़ान नहीं भरेगी अकासा एयरलाइंस, योजना स्थगित, बड़े शहरों के लिए चार जोड़ी फ्लाइट किया था शेड्यूल

जीर्णोधार में खर्च हो रहे हैं 2.25 करोड़ रुपए

पटना जू में जल उद्यान भी आकर्षण का केंद्र है जिसका उद्घाटन 30 साल पहले 1993 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था. अब इसका भी विस्तार किया जा रहा है. जल उद्यान के पुराने डिजाइन में बदलाव कर नया स्वरूप दिया जा रहा है. जिसमें कुल 2.25 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. यह पूरा जल उद्यान 2000 स्क्वायर फीट में तैयार होगा. जो पहले लगभग 900 स्क्वायर फीट एरिया में बना था.

Also Read: जमीन सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद यह कार्ड आपके लिए है जरूरी, जानें इसके फायदे और डाउनलोड की प्रक्रिया

जल उद्यान में लगाए जाएंगे सुगंधित फूल

बता दें कि जल उद्यान के पानी में पहले से मौजूद कमल के फूल के साथ-साथ अन्य तरह के सुगंधित फूल भी लगाए जाएंगे. इस जल उद्यान का विस्तार इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग नए चीजों से रुबरू हो सके. क्योंकि यह जू काफी पुराना हो चुका है.

झारखंड की पुरस्कृत शिक्षिका ने PM Modi से संस्कृत में की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें