20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने की सुसाइड, घटना की जांच में जुटी पुलिस

पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि डॉक्टर ने आत्महत्या क्यों की है.

Patna News: पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना की सूचना पुलिस को करीब दोपहर के 2 बजे मिली थी. घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला. मृत डॉक्टर का नाम आर्यन बताया जा रहा है. डॉ. आर्यन मूल रूप से सहरसा के रहने वाले थे. डॉक्टर आर्यन ने दीघा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या की है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. इस घटना की जानकारी मृत डॉक्टर के परिजनों को भी दिया गया है. मृतक के पिता भी पटना पहुंच रहे हैं. इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.

बिहार की खबरें पढ़ने के यहां पर क्लिक करें

घटनास्थल से पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

जानकारी के अनुसार, डॉ. आर्यन रेडियोलॉजी विभाग में पीजी फर्स्ट ईयर के छात्र थे. जिन्होने अपने आवास पर सुसाइड कर लिया है. लेकिन आत्महत्या की कोई वजह अभी तक निकलकर सामने नहीं आई है. पुलिस को किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: Gopalganj News: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें