बिहार को चार वंदे भारत ट्रेन की सौगात पीएम मोदी देंगे. पीएम मोदी रविवार को झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इनमें 3 ट्रेनें बिहार की हैं जबकि देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन भी बिहार होकर गुजरेगी. अब पटना से टाटानगर का सफर भी आसान हो जाएगा. पटना-टाटानगर वंदे भारत, गया-हावड़ा वंदे भारत, वाराणसी-देवघर वंदे भारत और भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का शुभारंभ रविवार को हो जाएगा. ये चार वंदे भारत ट्रेनें बिहार के यात्रियों की अलग-अलग रूटों के सफर को आसान बनाएगी.
पटना-टाटानगर वंदे भारत की मिलेगी सौगात
रविवार को जिन 6 वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे उनमें तीन वंदे भारत ट्रेन का सीधे तौर पर लाभ बिहार के यात्रियों को मिलेगा जबकि देवघर-वाराणसी वंदे भारत का बिहार में ठहराव यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा. टाटा नगर-पटना- टाटा नगर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02893 टाटा नगर- पटना सुबह 10:15 बजे टाटा नगर से चलेगी. इसके बाद चांडिल, मूरी, बोकारो स्टील, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, कोडरमा ,गया और पटना रात 8: 15 पहुंचना संभावित है. सभी डब्बे एसी चेयर कार के है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, जानिए तूफान का कहां दिखेगा असर…
पटना -टाटानगर के बीच सेमी हाइ स्पीड ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह साढ़े पांच बजे चलेगी और दोपहर 12:20 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन सवा दो बजे पटना से चलकर रात 9:05 बजे रात में टाटानगर आयेगी. यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और इस ट्रेन में आठ डब्बे होंगे.
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का होगा उद्घाटन, रेल राज्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद
बहुप्रतीक्षित भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज (15 सितंबर) विधिवत उद्घाटन होगा. आठ कोच के चेयरकार बोगी वाली इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:02 बजे ऑनलाइन हरी झंडी दिखायेंगे. इसके लिए भागलपुर स्टेशन पर बाकायदा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथ स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य गणमान्य शामिल रहेंगे. पीएम मोदी वीसी के माध्यम से 11:05 बजे से 11:20 बजे तक समारोह को संबोधित करेंगे. इसके लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. इसके पहले साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक छह स्कूलों के सौ बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
गया-हावड़ा वंदे भारत का भी होगा उद्घाटन
आज 15 सितंबर को गया रेलवे स्टेशन स्थित छह नंबर प्लेटफॉर्म से गया-हावड़ा वंदे भारत को रवाना किया जायेगा. इस दौरान केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. इसकी तैयारी को लेकर डीआरएम राजेश गुप्ता ने शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बन रहे पंडाल का जायजा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 11 बजे करेंगे. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन गया से 11.00 बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 13.25 बजे पारसनाथ, 14.30 बजे धनबाद, 15.40 बजे आसनसोल, 16.25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं गया रेलवे रेलवे स्टेशन से दो अन्य वंदे भारत भी गुजरेंगी. इनमें गाड़ी संख्या 02249 बैद्यनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत बैद्यनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर गया जंक्शन, 18.15 पहुंचेगी और 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.