13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Airport : पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें कब होगा शुभारंभ

Patna Airport : सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को पटना में आज हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में निर्माणाधीन नए टर्मिनल तथा अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक एक बाद उन्होंने बताया कि नए टर्मिनल का उद्घाटन कब होगा.

Patna Airport : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पटना एयरपोर्ट का नया और अत्याधुनिक टर्मिनल अप्रैल 2025 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक के बाद दी.

एयरपोर्ट के विकास कार्यों की हुई समीक्षा

बैठक में नए टर्मिनल के निर्माण और एयरपोर्ट पर अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई. इसमें हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष संसाधन विकसित करने और एयरपोर्ट को बिहार की कलाकृतियों से सजाने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. इस दौरान सांसद रविशंकर प्रसाद ने अप्रैल तक नए टर्मिनल के उद्घाटन करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए.

Ravi Shankar Prasad
सलाहकार समिति की बैठक में शामिल रविशंकर प्रसाद व अन्य

पटना एयरपोर्ट पर अधिक समय तक रुक सकेंगे विमान

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. नए टर्मिनल में रात्रि विश्राम, विमानों की धुलाई और रखरखाव जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. यहां 10 नए पार्किंग बे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 5 एयरोब्रिज से जुड़े होंगे. साथ ही विमानों के शौचालय और अन्य सफाई के लिए भूमिगत सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया गया है. इन सुविधाओं की वजह से अब विमान पटना एयरपोर्ट पर अधिक समय तक रुक सकेंगे.

Also Read : विश्वविद्यालय की उपेक्षाओं का शिकार हो रहे संबद्ध कॉलेजों में नामांकित विद्यार्थी

पुराने टर्मिनल के जगह बनेगा पार्किंग-बे

वर्तमान में पटना एयरपोर्ट पर सीमित सुविधाओं के कारण विमानों का औसत ठहराव समय मात्र 35 से 50 मिनट है. नए टर्मिनल के चालू हो जाने के बाद यह अवधि बढ़ जाएगी, जिससे ट्रांजिट निरीक्षण के साथ-साथ रखरखाव और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करना आसान हो जाएगा. नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद वर्तमान टर्मिनल भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा और उसकी जगह नए पार्किंग बे बनाए जाएंगे. यह नया टर्मिनल आधुनिकता और परंपरा का मिश्रण होगा, जिसमें बिहार की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

Also Read : ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय युवा उत्सव प्रतियोगिता में बीएनएमयू ने रचा इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें