Anant Singh: पटना के मोकामा गैंगवार मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बाहुबली अनंत सिंह के घर लदमा गांव में रेड की तैयारी चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ में कई थानों की पुलिस पहुंची है. इससे पहले, शुक्रवार सुबह मोकामा में फिर से फायरिंग हुई, जिसमें जलालपुर के हेमजा गांव में मुकेश के घर पर पिस्टल से 5 राउंड गोलियां चलाई गईं. फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगाया गया है.
गैंगस्टर सोनू की हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में जलालपुर निवासी गैंगस्टर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर मुंशी मुकेश के साथ मारपीट करने और उसके घर पर ताला लगाने का आरोप है. अनंत सिंह के समर्थकों में शामिल डुमरा निवासी रौशन सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले, बुधवार को मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र नौरंगा-जलालपुर गांव में दोनों पक्षों की ओर से जमकर गोलीबारी की गई थी, जिसमें पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज की थी.
Also Read: गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार, मोकामा गैंगवार में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन
उपमुख्यमंत्री ने कहा सभी आरोपियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया है कि सोनू और रोशन की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कहा है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि बुधवार को अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नौरंगा गांव पहुंचे थे. जहां गैंगस्टर सोनू-मोनू और अनंत समर्थकों के बीच फायरिंग हुई थी. इसी मामले में अनंत सिंह पर कार्रवाई करने की तैयारी पटना पुलिस कर रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें