संवाददाता, पटना
भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज में बिहार दर्शंन परिषद का तीन दिवसीय 46वें वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया. इसमें नयी कार्यकारिणी का पुनर्निर्वाचन किया गया है. इसमें पटना विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो पूनम सिंह को अध्यक्ष चुना गया. वहीं, टीपीएस कॉलेज, पटना में पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष और पटना विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो श्यामल किशोर को महासचिव चुना गया. इसके साथ ही जेडी वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. वीणा कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया है. इन एकल पदों के अलावा प्रो शैलेश कुमार सिंह (पटना) और प्रो अभय कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर) को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रो किस्मत कुमार सिंह (आरा), प्रो पूर्णेंदु शेखर (भागलपुर) प्रो अवधेश कुमार सिंह (बेगूसराय) और डाॅ सुधांशु शेखर (मधेपुरा) को संयुक्त सचिव चुनाव गया है. अधिवेशन के दौरान परिषद की शोध पत्रिका ‘दार्शनिक अनुगूंज’ के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. पटना विवि के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो इंद्रदेव नारायण सिन्हा को इसका पुनः प्रधान संपादक बनाया गया है. वहीं, डाॅ नागेंद्र मिश्र (पटना) और डॉ विजय कुमार (मुजफ्फरपुर) को संपादक का दायित्व सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है