संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर के एडमिट कार्ड में भारी गड़बड़ी सामने आयी है, जिस कारण विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स परेशान हैं. परेशान स्टूडेंट्स ने कहा कि ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 25 से 31 जनवरी तक आयोजित होना है. लेकिन एडमिट कार्ड में माइनर व मेजर विषय में कई गड़बड़ियां सामने आयी हैं. एडमिट कार्ड में माइनर में फिजिक्स के बदले मैथ, तो बॉटनी के बदले भूगोल का जिक्र है. इस तरह से हर कॉलेज में 100 से अधिक स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में गड़बड़ियां मिली हैं.आज 12 बजे तक एडमिट कार्ड में सुधार नहीं, तो परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग
स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए पीपीयू सीनेट सदस्य राधे श्याम ने पीपीयू प्रशासन को पत्र लिख कर परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है. राधे श्याम ने कहा कि ग्रेजुएशन फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 के एडमिट कार्ड पर ऑनर्स पेपर (एमजेसी) व माइनर पेपर (एमजेसी), रजिस्ट्रेशन नंबर व हस्ताक्षर गलत हो गया है. परीक्षा 25 जनवरी से होनी है. अगर 24 जनवरी दोपहर 12 बजे तक एडमिट कार्ड में सुधार नहीं हुआ, तो छात्रहित को देखते हुए परीक्षा की तिथि को बढ़ाया जाये. परीक्षा तिथि बढ़ाने के साथ एडमिट कार्ड में जल्द सुधार कर पुन: परीक्षा तिथि घोषित कर परीक्षा आयोजित की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है