– 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में लेंगे हिस्सा
पटना.
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले झंडोत्तोलन में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक निशांत शामिल होंगे. बुधवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने उन्हें रवाना कर दिया. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक को इस बाबत पत्र भेजा था. इसमें कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के स्वयंसेवक निशांत कुमार को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में 200 स्वयंसेवकों को बुलाया गया है. इसमें पीपीयू से पहली बार आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन में स्वयंसेवकों को बुलाने से उनका हौसला बढ़ता है. अब वह आगे से और बेहतर रूप से कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है