17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी को मिला इलेक्शन सिंबल, सबसे ज्यादा फोकस इसी पर करते हैं प्रशांत किशोर

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव चिह्न मिल गया है.

Prashant Kishor: बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग (Election Commission) ने ‘स्कूल बैग’ इलेक्शन सिंबल आवंटित किया है. सभी चार सीटों पर उपचुनाव (By Election) लड़ रही जन सुराज पार्टी ने बेलागंज से मोहम्मद अमजद, इमामगंज (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से जितेंद्र पासवान, रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा और तरारी से किरण देवी को उतारा है.

प्रशांत किशोर का फोकस बिहार की शिक्षा व्यवस्था सही करने पर

प्रशांत किशोर जब बिहार में पद यात्रा कर रहे थे तब वो जनसभा के दौरान सबसे ज्यादा बात बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर ही करते थे. प्रशांत किशोर कई बार कह चुके हैं कि अगर 2025 में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले शराबबंदी हटायेंगे और इससे जो कमाई होगी उसे बिहार के बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जायेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि वो जिस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर हैं, सबसे ज्यादा लोगों में बात कर रहे हैं उसी से जुड़ा चुनाव चिह्न मिला है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता क्या बोला

जन सुराज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कहा, “यह चुनाव चिन्ह पार्टी को मतदाताओं के बीच अपनी पैठ जमाने में मदद करेगा, क्योंकि यह आकांक्षाओं और प्रगति का प्रतीक है, ठीक उसी तरह जैसे एक स्कूल बैग का शिक्षा और विकास से संबंध होता है.”

मतदान और मतगणना की तारीख

बिहार में चार निर्वाचन क्षेत्रों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होना है, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधायक सुदामा प्रसाद (तरारी), सुधाकर सिंह (रामगढ़), सुरेंद्र यादव (बेलागंज) और जीतन राम मांझी (इमामगंज) के इस्तीफे के बाद बिहार में उपचुनाव हो रहा है. सभी विधायक लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करके सांसद बने हैं.

इसे भी पढ़ें: Diwali Gift: बिहार सरकार के इन कर्मचारियों का 10 हजार रुपया बढ़ा मानदेय, मिला दिवाली गिफ्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें