पटना के बेऊर जेल में एक कैदी को पहले पीटा गया और धमकाया गया. उसके बाद वार्ड देने के नाम पर उससे 700 रुपए की मांग की गयी. उसने जेल से ही अपने परिजनों को फोन करके अपना दर्द बताया और फिर परिजनों से 700 रुपए उसने किसी नंबर पर ट्रांसफर करवाए. कैदी नीट की तैयारी पटना में करता था. लेकिन चाइल्ड पेर्नोग्राफी धंधे के दलदल में पांव रखकर अपना करियर बर्बाद कर गया. अब जेल में उसे टॉर्चर किया जा रहा है और उससे वसूली भी की गयी.
कैदी से मारपीट, वार्ड देने के नाम पर पैसे मंगवाए
पटना के बेऊर जेल में बंद औरंगाबाद निवासी विशाल कुमार से मारपीट की गयी और वार्ड देने के नाम पर उससे पैसे वसूले गए. बेऊर जेल में इस वसूली के लिए फोन का इस्तेमाल कैदियों को कराया जाता है, इसका भी खुलासा हुआ है. विशाल ने जेल से ही अपने परिजनों को फोन किया था. एक मोबाइल नंबर लिखाया जिसपर पैसे ट्रांसफर कराए. इओयू इस मामले जांच शुरू कर चुकी है. वहीं बेऊर जेल के जेलर से जब इस मामले में बयान लेने की कोशिश प्रभात खबर ने की तो उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया. मैसेज का भी जवाब उन्होंने नहीं दिया.
ALSO READ: पटना के दो बुजुर्ग 24 घंटे रहे डिजिटल अरेस्ट, ऐसा डरे कि बदमाशों को फटाफट भेज दिए 50 लाख रुपए
चाइल्ड पॉर्नोग्राफी धंधे से जुड़ा और पहुंच गया जेल
दरअसल, विशाल नीट की तैयारी पटना के जक्कनपुर में रहकर करता था. लेकिन चाइल्ड पॉर्नोग्राफी गिरोह में शामिल होकर वो जेल की सलाखों के पीछे चला गया. उसकी गिरफ्तारी एम्स के पास से की गयी थी. वो अपने पिता का इलाज एम्स में करा रहा था.
टेलीग्राम पर वीडियो क्लिप बेचता था युवक
इओयू चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के नेटवर्क को खंगाल रही थी. इस मामले में छापेमारी के दौरान पता चला कि विशाल भी इस धंधे में शामिल है और टेलीग्राम पर ऐसे वीडियो क्लिप को बेचता है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. सूत्र बताते हैं कि विशाल इस गिरोह का छोटा हिस्सा है जिसे कमीशन के चक्कर में फंसाकर इस धंधे से जोड़ा गया. मामले की जांच चल रही है.