25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि के तीन माह की अनुदान रािश जारी करने को प्रस्ताव तैयार

राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के वेतन और पेंशनादि से जुड़ी अनुदान राशि अभी तक जारी नहीं हो सकी है.

पटना. राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के वेतन और पेंशनादि से जुड़ी अनुदान राशि अभी तक जारी नहीं हो सकी है. लगभग तीन माह से यह राशि शिक्षक, शिक्षकेतर और पेंशनधारकों को नहीं मिल सकी है. हालांकि विभाग इस मामले में उच्चस्तरीय विमर्श कर रहा है. उम्मीद बतायी जा रही है कि अगले कुछ ही दिनों में विश्वविद्यालयों को वेतनादि की राशि जारी हो सकती है.सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को अनुदान राशि जारी करने को प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग और सरकार के अफसर विमर्श कर रहे हैं. अनुदान जारी करने में दो महत्वपूर्ण तकनीकी पेच हैं. पहला यह कि जब तक सभी विश्वविद्यालय अपने शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों का शतप्रतिशत डाटा अधिकृत पे-रौल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड नहीं कर देते, तब तक अनुदान राशि नहीं दी जा सकती है. दरअसल विभाग ने निर्णय लिया है कि सीधे ऑनलाइन सिस्टम से विश्वविद्यालयों के सभी कर्मचारियों को वेतन जारी करेगा. अभी भी कई विश्वविद्यालयों ने यह आंकड़ा विभागीय पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है. इसी तरह वेतनादि अनुदान जारी करने में विभाग ने विश्वविद्यालयों के समक्ष एक और शर्त रखी है कि विभिन्न अनुदानों के रूप में पहले दी गयी राशि को वह वापस करें. कई विश्वविद्यालय यह भी शर्त पूरी नहीं कर सके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें