वेलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन है, जिसे प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन लोग उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं, जिन्हें वो पसंद करते हैं. कहा जाता है कि वर्ष 1477 में एक ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था. जिसके बाद से इस खास दिन की शुरुआत हुई. इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि वर्ष 1816 में इसी दिन प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था. तभी से प्रपोज डे मनाया जाता है.
प्राचीन समय से रहा है प्रपोज करने का इतिहास
वैसे देखा जाये तो प्रपोज करने का इतिहास प्राचीन समय से रहा है, जब लोग इशारों और उपहारों के जरिए अपने प्यार का इजहार करते थे. मध्यकाल में शूरवीर अपनी देवियों को फूल और उपहार भेंट कर अपने प्रेम का इजहार करते थे. समय बीतने के साथ प्रपोज डे मनाने का चलन विकसित हुआ और लोग तरह-तरह के माध्यम से अपने प्यार का इजहार करने लगे.
सामने वाले की भावनाओं का भी ध्यान रखें
सबसे खास बात यह है कि अगर आप किसी को प्रपोज कर रहे हैं, तो सामने वाले की भावनाओं का भी ध्यान रखें. किसी पर भी अपनी भावनाएं थोपे नहीं और न ही अपना प्रपोजल स्वीकार करने के लिए सामने वाले पर किसी तरह का दबाव डालें और जोर जबरदस्ती करें.
शुरू लव वीक: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से हो गयी. आठ फरवरी को दिन को प्रपोज डे होगा. 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी प्रॉमिस डे, 12 फरवरी हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे मनाया जायेगा.