9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन के डुमरी में जंक्शन निर्माण का विरोध जारी

patna news: मसौढ़ी. पुनपुन के डुमरी स्थित बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुल के पास एनएच-22 व एसएच-78 को जोड़ने के लिए जंक्शन निर्माण का ग्रामीणों द्वारा बुधवार को विरोध करते हुए काम बंद करा दिया गया था.

मसौढ़ी. पुनपुन के डुमरी स्थित बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुल के पास एनएच-22 व एसएच-78 को जोड़ने के लिए जंक्शन निर्माण का ग्रामीणों द्वारा बुधवार को विरोध करते हुए काम बंद करा दिया गया था. ग्रामीणों का विरोध सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा. सोमवार को एनएचआइ के अधिकारी पुनपुन के डुमरी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत करनी चाही. सूचना पाकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक भी वहां पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की.

ग्रामीणों का आरोप था कि एनएचआइ व स्टेट हाइवे द्वारा पूर्व में ही लापरवाही बरती गयी है. इनके द्वारा उक्त स्थल पर सुरक्षा को लेकर पहले कारगर पहल नहीं की गयी और अब सुरक्षा का हवाला देकर सड़क के दोनों तरफ लंबी व चौड़ी दीवार खड़ी करने पर उतारू हैं.

दीवार खड़ी हो जाने से दर्जनों किसानों की भूमि पर आने जाने का रास्ता बंद हो जायेगा. ग्रामीण किसी भी कीमत पर दीवार खड़ी नहीं करने देने पर अड़े थे.

इधर श्याम रजक व एनएचआइ के अधिकारी के बीच बातचीत पर भी कोई हल नहीं निकल पाया और ग्रामीण वहीं डटे रहे. हालांकि ग्रामीणों ने अपनी तरफ से एक आवेदन एनएचआइ को दिया है और किसानों के हित को ख्याल में रखते हुए पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

रामकृष्ण नगर में सड़कों का किया गया उद्घाटन

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने विधायक निधि से निर्मित पटना नगर निगम अंतर्गत रामकृष्ण नगर वार्ड संख्या 30 और वार्ड संख्या 32 में तीन सड़कों का उद्घाटन किया. मौके पर मौजूद जनता ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

विधायक ने कहा वर्ष 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी प्रसाद मुख्यमंत्री बनेंगे तभी समग्रता में गरीब, मजदूर और किसानों का विकास संभव हो पायेगा.

उन्होंने बताया कि लंबे संघर्षों के बाद फुलवारी विधानसभा में सौ से अधिक सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. मौके पर विधायक के साथ पन्ना लाल सिंह, सुरेश प्रसाद राय, रघुनाथ यादव, संतोष यादव, कृष्ण मुरारी, अरविन्द कुमार, मंटू यादव, उदय यादव,विमल प्रसाद, उमेश शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें