संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान सभी कर्मी कार्य पर रहेंगे. हाल ही में विश्वविद्यालय प्रशासन और कर्मचारी संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर हुए समझौते के मद्देनजर विश्वविद्यालय के कर्मी 26, 27 और 28 दिसंबर को प्रशासनिक कार्यों का निबटारा करेंगे. कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में किये धरना के दौरान जो पेंडिंग कार्यों का निबटारा कर्मी करेंगे. इसके साथ ही दौरान विश्वविद्यालय मुख्यालय, विभिन्न इकाई, पीजी विभाग, कॉलेज और छात्रावास के कार्यालय खुले रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है