-दो मार्च को पटना सायंस कॉलेज में आयोजित होगा पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से दो मार्च को पटना सायंस कॉलेज के प्रांगण में पूर्ववर्ती छात्र संघ सम्मेलन सह मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा. पटना विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एलुमिनाइ मीट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया गया है. इसके साथ ही ऑफलाइन मोड में भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया गया है. एसोसिएशन के संयुक्त सचिव ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि मिलन समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. उन्होंने बताया कि जो सदस्य पिछली बार वार्षिक सदस्य बने थे, उन्हें दोबारा सदस्यता लेनी होगी. सदस्यता लेने के लिए एक हजार रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं जो आजीवन सदस्य हैं, उन्हें 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. जिन लोगों ने सदस्यता नहीं ली है उन्हें सम्मेलन में शामिल होने के लिये सदस्यता ग्रहण करना जरूरी है. इसके साथ ही नये सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे दो हजार रुपये के साथ आजीवन सदस्यता ही ग्रहण करें. इससे प्रत्येक वर्ष सदस्यता नवीनीकरण से वे मुक्त् हो जायेंगे. रजिस्ट्रेशन फॉर्म और मेंबरशिप फॉर्म एसोसिएशन के वाट्सएप ग्रुप में साझा कर दिया गया है. इच्छुक पूर्ववर्ती विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं. राशि भेजने के बाद सदस्यों से प्रमाण अपने पास सुरक्षित रखने की सलाह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है