14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को करना होगा तैयार

पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग और एनएसएस इकाई की ओर से युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग और एनएसएस इकाई की ओर से युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विकसित भारत की परिकल्पना एवं युवा वर्ग विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो सुहेली मेहता ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आज देश को विकसित बनाने के संकल्पों की घड़ी में युवा वर्ग से सर्वाधिक उम्मीदें हैं. यह जीवन की सर्वाधिक ऊर्जावान और परिवर्तनकारी अवस्था है. उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और राष्ट्र निर्माण के लिए खुद को तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी शक्ति को पहचानें और अपने सार्थक प्रयत्न से आने वाले समय में देश को विकसित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

वहीं हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ तरुण कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के साहित्य को पढ़ने व उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने किया. भाषण प्रतियोगिता में हिंदी विभाग के छात्र आयुष कुमार झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान पर अर्थशास्त्र विभाग की आकांक्षा राज और हिंदी विभाग की ऋचा कुमारी रहीं. तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से इकोनॉमिक्स विभाग के यश राज और दर्शनशास्त्र विभाग की निधि कुमारी ने कब्जा जमाया. भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में हिंदी विभाग की प्रो डॉ शिप्रा शर्मा एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर प्रेम प्रकाश रहे. मौके पर एनएसएस स्वयंसेवक खुशी, बिट्टू, आकांक्षा, धीरज, आदित्य, अराधना, अनमोल व अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें