24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘स्मार्ट मीटर का आतंक है हुजूर…’ संसद में पप्पू यादव खूब गरज रहे, Flight Ticket पर भी उठाए सवाल

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव लोकसभा में इन दिनों आम लोगों से जुड़े कई मुद्दे उठा रहे हैं. स्मार्ट मीटर से लेकर एयरपोर्ट और विमान के किराये पर सुनिए क्या कुछ बोले...

पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतकर संसद पहुंचे पप्पू यादव संसद के मानसून सत्र में लगातार अलग-अलग समस्याओं को उठा रहे हैं. कोसी-सीमांचल के भी कई प्रमुख मुद्दों को पप्पू यादव ने हाल में उठाया है. पप्पू यादव ने पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की न्यायपीठ की स्थापना की मांग की. जबकि पूर्णिया में बिजली आपूर्ती की समस्या और प्रीप्रेड स्मार्ट मीटर की अनियमितता पर भी कई गंभीर सवाल खड़े किए. पूर्णिया एयपोर्ट और विमान किराये का मुद्दा भी पप्पू यादव ने लोकसभा में उठाया.

पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की पीठ की मांग की

पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्र सरकार से पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की न्यायपीठ की स्थापना की मांग की. पप्पू यादव ने पूर्णिया में हाईकोर्ट की न्यायपीठ के औचित्य बताते हुए कहा कि कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल, भागलपुर का जो इलाका है, वहां सबसे ज्यादा गरीब लोग है. वे पटना नहीं आ सकते हैं, क्योंकि वहां से पटना की बहुत दूरी है. इसके कारण उन्हें जस्टिस नहीं मिल पाता है. इसलिए हम पूर्णिया में हाई कोर्ट की एक बेंच की स्थापना होनी चाहिए.

ALSO READ: बिहार में जब्त 850 करोड़ के संदिग्ध कैलिफोर्नियम का काम जानिए, सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हुए

प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर सवाल उठाए

इसके अलावा उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हो रहे कम बिजली आपूर्ति और बिजली के प्रीप्रेड मीटर की अनियमितता पर भी गंम्भीर सवाल खड़े किये और कहा कि पूर्णिया की अधिकांश जनता गरीब है, इसके लिए प्रीपेड मीटर से उनका शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के साथ कटिहार और किशनगंज में स्मार्ट मीटर का आतंक है. स्मार्ट मीटर की रीडिंग और रिचार्ज नहीं होने पर जिस तरह से चार्ज किया जा रहा है, वह बेहद गलत है. इसके रीडिंग की जांच अत्यंत आवश्यक है.

पूर्णिया व कटिहार में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया

पप्पू यादव ने पूर्णिया क्षेत्र अंतर्गत कटिहार जिला में आने वाले कोढ़ा में विद्युत परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन पर बिजली ग्रेड स्थापित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा बिजली की कटौती हमारे लोकसभा क्षेत्र पूर्णिया और बगल के कटिहार में हो रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार से वन नेशन-वन टैरिफ की मांग की.

पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा भी उठाया

पूर्णिया एयरपोर्ट में एक टर्मिनल बनाकर हवाई सेवा शुरू करने की मांग पप्पू यादव ने की. उन्होंने कहा पहले एक टर्मिनल बनाकर विमान सेवा शुरू करें उसके बाद उसके विस्तार की परियोजना शुरू हो.वहीं विमान के किराये पर उन्होंने सवाल खड़े किए.

विमान किराये और एयरपोर्ट की व्यवस्था पर बोले

पप्पू यादव ने कहा कि जब कोई पर्व-त्योहार आता है फ्लाइट का किराया काफी अधिक बढ़ जाता है. शादी वगैरह का लगन आता है तो 33 हजार तक का टिकट बिकता है. कहीं बाहर पर्यटन के लिए जाना चाहें तो टिकट 30 हजार से कम नहीं होता. आखिर 5 मिनट के अंदर ही टिकट की कीमत क्यों बढ़ जाती है. इसका कारण बताना चाहिए. मनमानी बंद कर देना चाहिए. एयरपोर्ट पर 160 रूपए का समोसा क्यों बिकता है. ऐसे अनेकों सवाल पप्पू यादव ने सदन में खड़े किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें