Rahul Gandhi in Patna: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार की राजधानी पटना में एक रैली को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी यहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बिहार कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस सभा को सफल बनाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एसके मेमोरियल हॉल में इस सभा का आयोजन किये जाने की संभावना है. राहुल गांधी के कार्यक्रम में कई बड़े सामाजिक संगठनों के सदस्य और कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार बिहार आने वाले हैं.
बिहार कांग्रेस मुख्यालय में भी जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (BPCC) के मीडिया विभाग के प्रमुख राजेश राठौर ने कहा कि राहुल गांधी के पटना दौरे की ज्यादा जानकारी नहीं आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 10 जनवरी को इस संबंध में बैठक होगी. इसमें राहुल गांधी की सभा के स्थान का चुना जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एसके मेमोरियल हॉल में दे सकते हैं संबोधन
अली अनवर अंसारी जो पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रस्तावित कार्यक्रम के सह-संयोजक हैं उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित होने सकती है. राहुल गांधी यहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन में अपनी बात रखेंगे.अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के पटना दौरे का डिटेल तैयार होने के बाद इस बारे में हम जानकारी साझा करेंगे. बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम के अनुसार संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी समाज के एक बड़े तबके की समान हिस्सेदारी का मुद्दा उठाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: इंडिया गठबंधन खत्म! तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोरदार झटका