संवाददाता, पटना : राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा में 12 ऑनलाइन केंद्रों पर पटना पुलिस की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने रामकृष्णानगर समेत कई सेंटरों से 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, दो सेंटरों को सील भी किया गया है. सूत्र के अनुसार परीक्षा रद्द भी हो सकती है. हिरासत में लिये गये चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सेंटर से कई सारे सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिये हैं. वहीं कई कागजात मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. दो दिन पहले सीएचओ की परीक्षा से संबंधित ऑडियो व वाट्सएप चैट वायरल हुआ था. इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने एसएसपी को पत्र लिख जांच का आदेश दिया था. इसके बाद रविवार को परीक्षा होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर दी.
वायरल हुआ था ऑडियो और वाट्सएप चैट
सीएचओ की परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज व ऑडियो की जांच के आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने एसएसपी राजीव मिश्रा को दी थी. उन्होंने पत्र लिख कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के विज्ञापन 07/2024 द्वारा विज्ञापित सीएचओ की परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज और ऑडियों की जांच कर कार्रवाई की जाये. इसमें लिखा कि सीएचओ के 4500 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इसके लिए एजेंसी द्वारा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम लिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है