13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ के लिए कम पड़ गये रेलवे के इंतेजाम, भीड़ के बीच ट्रेनों पर चढ़ने के दौरान लोग हो रहे चोटिल

Maha Kumbh: भारी भीड़ के कारण सासाराम स्टेशन पर लोग ट्रेनों पर चढ़ने में नाकाम हो रहे हैं. किसी का सामान गिर रहा है, तो कोई खुद चोटिल हो रहा है. यह न केवल यात्रियों के लिए जोखिम भरा है, बल्कि यह रेलवे प्रबंधन की लापरवाही को भी उजागर करता है.

Maha Kumbh: पटना. कुंभ स्नान के लिए बिहार से प्रयाग जाना लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है. भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को सहूलियतें देने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन सासाराम स्टेशन पर हालात इसके उलट दिखाई दे रही है. यात्रियों को न तो सुविधाजनक ट्रेनें मिल पा रही हैं और न ही समय पर कोई सूचना. सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्थिति इतनी विकट हो गई है कि ट्रेन आते ही लोग उस पर चढ़ने के लिए आपाधापी मचाने लगते हैं. भारी भीड़ के कारण सासाराम स्टेशन पर लोग ट्रेनों पर चढ़ने में नाकाम हो रहे हैं. किसी का सामान गिर रहा है, तो कोई खुद चोटिल हो रहा है.

कई घंटे तक विलंबित हो रही हैं ट्रेनें

लोगों की शिकायत है कि कुंभ में जाने के लिए पहले तो पर्याप्त ट्रेनें नहीं हैं और जो ट्रेनें हैं, वे अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही हैं. ट्रेनें कई-कई घंटे तक विलंब से चल रही हैं. स्टेशन पर बैठने की जगह और पीने के पानी की व्यवस्था भी नाकाफी है. इस कारण लोगों को कुंभ में जाने के लिए अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्लेटफॉर्म पर जैसे ही ट्रेन आती है, वैसे ही चढ़ने के लिए लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है. हालात इतने खराब हो जाते हैं कि यात्रियों के सामान गिरने और चोट लगने तक की घटनाएं सामने आ रही हैं.

श्रद्धालुओं की भारतीय रेलवे से मांग

सासाराम रेलवे स्टेशन पर लोगों का यह हाल भारतीय रेलवे प्रशासन के दावों पर सवाल खड़ा करता है. यात्रियों ने कहा कि रेलवे को पहले से ही कुंभ मेले के लिए अतिरिक्त ट्रेनें और व्यवस्थाएं करनी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा. स्टेशन पर न तो सही सूचना मिल रही है और न ही अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है. लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि कुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं और प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं. उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह स्थिति और भी खराब हो सकती है. सासाराम रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अव्यवस्था और असुविधा बड़ी समस्या बन चुकी है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें